समाधान शिविर का हुआ आयोजन

 रिपोर्ट... ज्योति डोभाल 

टिहरी... विकासखंड चम्बा के नकोट मखलोगी में मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में त्वरित समाधान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में  अनेक विभागों ने स्टाल भी लगाये । स्टाल बाल विकास परियोजना , उद्यान विभाग गजा , कृषि विभाग , पूर्व सैनिक कल्याण चम्बा , विधिक सेवा प्राधिकरण , पशुपालन विभाग , विकास खण्ड कार्यालय , अक्षर उर्जा विभाग सहित अनेक विभागों की उपस्थिति रही । शिविर में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला के अलावा जल संस्थान  सतीष नौटियाल, जल निगम चम्बा आलोक कुमार , रितु खंडूरी खाद्यान्न निरीक्षक गजा , ध्यान सिंह रावत खंडविकास अधिकारी , डी . के . तिवारी जिला उद्यान अधिकारी , प्रीति राठी  सहायक समाज कल्याण चम्बा , विधिक सेवा से श्रीमती सुषमा बहुगुणा , अनिनाथ उप शिक्षा अधिकारी  जितेंद्र विष्ट ए आर टी ओ , शिवराज सिंह चौहान सहायक विकास अधिकारी पंचायत श्रीमती उमा उनियाल , दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा , विक्रम सिंह रावत सिविल सोसायटी नकोट , जगबीर रावत , राकेश उनियाल , रेनू कटारिया , लोक निर्माण विभाग चम्बा , अमन विष्ट ग्राम विकास अधिकारी , स्वास्थ्य विभाग नकोट उपस्थित रहे । दिनेश प्रसाद उनियाल अध्यक्ष गजा वह सिविल सोसायटी नकोट ने बताणखेत से छानीटोलका फिफ्लटी सड़क बनाने की मांग की ।आज कुल 34शिकायतें दर्ज हुई जिसमें से 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष का निस्तारण शीघ्र किया जायेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान