तीरथ के विवादास्पद बयान पर बोले आप प्रभारी,नशा छोड़ दो या मानसिक ईलाज करवाओ
Team uklive
देहरादून... आज मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के एक और विवादास्पद बयान देने पर आप प्रभारी दिनेश मोहनिया,ने उनके बयान पर पलटवार करते हुए कहा,या तो मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं या वो किसी प्रकार का नशा करते हैं पिछले कई दिनों से वो इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं । पिछले दिनों महिलाओं के घुटने फटे जींस का मामला हो या महिलाओं के कम कपड़े पहनने का मामला हो । यही नहीं पिछले दिनों उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान श्रीराम से करने में भी गुरेज नहीं किया। आज उनके बयान में उन्होंने भारत को अमेरिका का गुलाम बताने के साथ साथ , कोविड के दौरान कुंटलों राशन बांटने के अलावा ज्यादा बच्चे पैदा करने जैसा विवादास्पद बयान दिया जिससे साबित होता है वो पूरी तरह से बौखला चुके हैं। आप प्रभारी ने यहां तक कहा,प्रदेश की जनता उनको सीरियसली लेना छोड़ दिया है। जिस तरह की बयानबाजी वो कर रहे हैं प्रदेश की जनता भी उनके बयानों से असहज हो रही है।
आप प्रभारी ने सीधे तौर पर कहा,या तो मुख्यमंत्री को तत्काल अपना मानसिक इलाज करवाना चाहिए या तो उनको वो नशा छोड़ ना चाहिए जिसके चलते इस तरह की बयानबाजी वो लगातार कर रहे हैं चाहे वो महिलाओं को लेकर हो,चाहे भारत के इतिहास को लेकर हो या फिर राशन समेत मोदी को भगवान मानने की बात तक हो।
Nice reporting.
जवाब देंहटाएंNice reporting.
जवाब देंहटाएं