जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
रिपोर्ट.... ज्योति डोभाल
नई टिहरी... गुरुबार को जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा नई टिहरी स्थित जिला आपदा कन्ट्रोल रुम में स्थापित जिला कोविड कन्ट्रोल रुम का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कोविड कन्ट्रोल रुम के दूरभाष नम्बरों पर प्राप्त शिकायतों से सम्बन्धित पंजिका का निरीक्षण कर शिकायतों के निस्तारण की जानकारी जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी एवं कोविड कन्ट्रोल रुम में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से ली गयी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिकों को कोविड कन्ट्रोल रूम नम्बर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित गति से निस्तारण के निर्देश दिये। वहीं उन्होंने निर्देश दिये कि कोविड-19 के होम आईसोलेट मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हर 48 घण्टे में ली जाय।
बता दें कि कोविड कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 01376-234793 (टोल फ्री नम्बर -1077), 233433 पर लोगों द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी, दवाईयों की उपलब्धता, एम्बुलेंस की उपलब्धता, कोविड टेस्टिंग की जानकारी आदि कार्यो हेतु फोन किया जा रहा है। वही कोविड कन्ट्रोल रूम में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कार्मिकों द्वारा कोविड-19 से संक्रमित होम आईसोलेट मरीजों से निरन्तर उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी बृजेश भट्ट आदि उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें