रिखणीखाल के भारत संचार निगम के भरोसे पर लोग

Team uklive

रिखणीखाल.... रिखणीखाल मुख्यालय में भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार चलती है,रिखणीखाल इसी पर निर्भर है।जैसा आपको पहले भी अवगत किया था कि ये संचार सेवा 11/04/2021 से वाधित हो गयी थी।

समाजसेवी प्रभुपाल सिंह रावत ने बताया  अनेकों बार महाप्रबंधक भारत संचार निगम लिमिटेड श्रीनगर  रमेश रेड्डी  व उप महाप्रबंधक  जगदीश सिंह रावत  को सूचना दी गयी लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा।

रिखणीखाल में आप जानते ही है कि ब्लाक मुख्यालय है जहाँ पर भारतीय स्टेट बैंक,पंजाब नेशनल बैंक,थाना,उप तहसील,खाद्यान्न डिपो,डिग्री कालेज,दो तीन इन्टर कालेज,कयी प्राथमिक विद्यालय,प्रसिद्ध महिला सशक्तिकरण व बाल विकास परियोजना कार्यालय,प्रसिद्ध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कोविड टीकाकरण केंद्र,शिक्षा विभाग आदि अनेक कार्यालय व संस्थान है।

अब जाकर ब्लाक मुख्यालय से सूचना मिली है कि भारत संचार निगम लिमिटेड की संचार सेवा चालू हो गयी है।अब देखिये 11/04/2021 से 27/04/2021मतलब 17 दिन तक संचार सेवा ठप्प रही।कल शाम को चालू हो पायी है।अब आप अंदाजा लगा सकते है कि ये रिखणीखाल कैसे चला होगा या भविष्य में कैसे चलेगा?

 इन 17 दिनो तक ऑफिशियल कार्य कितना प्रभावित हुआ होगा।इस बीच सेना भर्ती अभ्यर्थी के भी कागजात बनने थे।कोविड टीकाकरण भी प्रभावित हुआ होगा।रिखणीखाल पर कैसे गुजरी होगी ये कोई नहीं जानता।ये सिर्फ रिखणीखाल की जनता व ऑफिशियल कर्मचारी ही जान सकते है।

 प्रभुपाल रावत का कहना है कि  इस प्रदेश के हुक्मरानो से अनुरोध है कि इस संचार व्यवस्था को सुचारू बनाने में रिखणीखाल का सहयोग करें।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव