रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय इन्टर कालेजों व अन्य विद्यालयो के जीर्ण-शीर्ण भवनों का जीर्णोद्धार,मरम्मत सुधार का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा

Team uklive

 पौड़ी गढ़वाल- रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय इन्टर कालेजों व अन्य विद्यालयो के जीर्ण-शीर्ण भवनों का जीर्णोद्धार,मरम्मत सुधार का मामला ठंडे बस्ते में पड़ा.

 रिखणीखाल प्रखंड के दोनों जिला पंचायत सदस्यों  विनयपाल सिंह नेगी,जिला पंचायत सदस्य कर्तिया एवं  शालिनी बलोधी,जिला पंचायत सदस्य सुलमोडी ने राज्य के  शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय  को विगत वर्ष अगस्त,2020 को पृथक पृथक पत्र भेजे थे जिनका पत्र संख्या 1429/ वी आई पी/2020-21 दिनांक 06/08/2020 व पत्र संख्या 1658 से 1660/वी आई पी/2020-21 दिनांक 18/08/2020 है।जो शिक्षा मंत्री  ने निदेशक,माध्यमिक शिक्षा विभाग को भेजकर अपना पल्ला झाड़ दिया था।अब ये पत्र कहाँ है इसका अभी तक किसी को कुछ पता नहीं है तब से अब तक न जाने कितने निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग बदली हो गये होंगे और शिक्षा मंत्री भी ईश्वर की कृपा से दूसरी पारी खेल रहे हैं।अच्छी बात है हमारे लिए जो उनका विभाग बदली नहीं हुआ।

ग्रामीणों का कहना है की शायद इस कोरोना काल में उनका ध्यान नहीं जा रहा हो फिर भी हम ध्यानाकर्षण के लिए बता  रहे है।अच्छा होता आजकल कालेज व विद्यालय बन्द है इन दिनों इन विद्यालय भवनों का मरम्मत कार्य हुआ होता,विद्यालय खुलने पर बालकों का अध्ययन प्रभावित नहीं होता।

 शिक्षा मंत्री  का ध्यान आकर्षित करना चाहते है कि रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय इन्टर कालेजो द्वारी,डाबरी,बूगलगढी,किल्बौखाल,सिद्धखाल आदि विद्यालयो की हालत बहुत खराब है।अध्यापक पन्नी डालकर,कपड़ा ठूंसकर,पत्थर भरकर काम चला रहे हैं।

ग्रामीण प्रभुपाल सिंह रावत का कहना है कि हमें उम्मीद है कि शिक्षा मंत्री ,शिक्षा निदेशालय इन पत्रो को ढूँढकर शीघ्र अम्ल करेगें.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान