सेब कास्तकारो को बारी बर्फवारी से हुए नुकसान का जायजा करने पहुंचे ब्लाक प्रमुख
रिपोर्ट.... वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी... तीन दिन पहले उत्तरकाशी हर्षिल घाटी में काफी बर्फबारी हुई थी. इस बेमौसम बर्फबारी की वजह से सेब की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था. रविवार को ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत ने उद्यान विभाग की टीम के साथ सेब के बगीचों का स्थलीय निरीक्षण किया.
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख ने उद्यान विभाग की टीम और काश्तकारों के साथ सेब के बगीचों में पेड़ों को हुए नुकसान की जानकारी ली. काश्तकारों का कहना है कि इस प्रकार की बेमौसमी नुकसानदायक बर्फबारी करीब 30 से 40 साल बाद देखने को मिली है.
बेमौसम बर्फबारी ने तोड़ी सेब काश्तकारों की कमर दी है. बीते दिनों में हर्षिल घाटी में हुई भारी बर्फबारी के कारण जहां पहले फ्लॉवरिंग को नुकसान हुआ तो उसके बाद सेब के पेड़ों को भी भारी नुकसान हुआ है.
बीते दिन ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत और उद्यान विभाग ने सेब के पेड़ों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया. काश्तकारों ने कहा कि सेब की फसल को इस साल करीब 90 प्रतिशत का नुकसान हुआ है.
सेब काश्तकारों ने ब्लॉक प्रमुख और उद्यान विभाग की टीम को बताया कि इस बार की बेमौसमी बर्फबारी का असर आने वाली दो-तीन सालों की फसल पर देखने को मिलेगा. ब्लॉक प्रमुख विनीता रावत ने कहा कि हर्षिल घाटी के सेब देश की मंडियों में अलग पहचान रखते हैं. इसलिए उन्होंने उद्यान और आपदा मंत्री से मांग की है कि क्षेत्र को आपदा प्रभावित घोषित किया जाए.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें