धारचूला में नंदा बिष्ट ने बांटी राहत सामग्री


रिपोर्ट:  नदीम परवेज़ धारचूला

धारचूला :  धारचूला की समाज सेविका नंदा बिष्ट महिला जिला अध्यक्ष कांग्रेस  ने धारचूला में  राशन  वितरण का कार्य शुरू कर दिया है। नंदा विष्ट  ने  2020 ।  में भी इसी तरह से धारचूला में रह रहे नेपाल मूल के शरणार्थियों को भी काफी मदद की थी । आज नंदा बिष्ट ने फिर से कोविड-19 के प्रभाव में आए बेरोजगारों  वह गरीब व्यक्ति मजदूर ,रेडी वाले पटरी वाले, एवं अस्पताल के 108 के ड्राइवर स्टाफ आदि को राशन सामग्री में चावल, दाल व अन्य जरूरत का सामान दिया ।

साथ ही न्नदा बिष्ट ओर उनकी टीम ने  लोगों को सैनिटाइजर मास्क , ग्लब्ज  आदी  भी वितरित किए नंदा बिष्ट  के साथ उनकी टीम के सभी सम्मानित साथी निहारिका ,दीपक बिष्ट रविश पतियाल , जानकी कुटीयाल ,जीवन बिष्ट ,सरोज खेर ,उषा बिष्ट ने प्रतिभाग किया नन्दा बिष्ट ने कहा वो ओर उनकी टीम लगातार इस तरह से मदद करने का कार्य करती रहेगी अब धारचूला से गांवों कि तरफ भी जाने कि बात कही है और  सभी का  में भी सहयोग के लिये धन्यवाद भी करतीं हूं । 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान