मोदी सरकार ने किये देश मे क्रांतिकारी परिवर्तन : सुशील बहुगुणा
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : रॉड्स अध्यक्ष एवं भाजपा बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक सुशील बहुगुणा ने हिंदी पत्रकारिता दिवस एवं मोदी सरकार के कार्यकाल सात वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार साथियो को मास्क, सेनेटाइजर बितरित किये एवं सभी को हिंदी पत्रकारिता दिवस की शुभकामनायें दी. इस मौके पर उन्होंने कहा
नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली लोकप्रिय भारत सरकार के आज 7 वर्ष पूर्ण हुए। इस निमित्त पूरे देश में हर बूथ पर आज सेवा दिवस के रूप में कार्यक्रम मनाया गया.
आज पत्रकार जनो को व कुट्ठा पीपली नवागर पांगर स्वाड़ी इंडवाल गांव आदि गांव मे जाकर मास्क वह(सेनेटाइजर) बांटा गया।।
भाजपा बुद्विजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुशील बहुगुणा ने कहा की दूसरों के प्रति नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है।
आज मोदी सरकार के दो साल पूरे हो गए और मोदी सरकार के 07 साल पूरे हो गए. इन 7वर्षों मे प्रधानमंत्री मोदी ने कई निर्णय लिए जिसने देश की छवि ही बदलकर रख दी. स्वच्छ भारत से लेकर स्वस्थ भारत तक और कश्मीर क्रांति से लेकर नागरिकता क्रांति तक मोदी सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए. फैसले जो दशकों तक अटके हुए थे, जिन्हें जानबूझकर लटकाया गया था. जिन विवादित मुद्दों को पिछली सरकारों ने छूने तक की हिम्मत नहीं दिखाई, उन्हें मोदी सरकार ने एक झटके में जड़ से खत्म कर दिया
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले सात महीने में ही मोदी सरकार ने फिर से बड़ा फैसला लेकर सबको चौंका दिया. ये फैसला था नागरिकता क्रांति का.
साथ ही सालों से कोर्ट की कार्रवाई में उलझेअयोध्या विवाद का हल भी मोदी सरकार पहले छह महीने में ही हो गया.
मोदी सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की काली प्रथा से आजादी दिलाई.
आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस
मोदी सरकार ने देश का चरित्र ही बदल गया. आतंकवाद के मुद्दे पर देश अब सहने की बजाए उसका मुंहतोड़ जवाब देना सीख गया. 2016 में पाकिस्तान में आतंकी अड्डे पर सर्जिकल स्ट्राइक इसका पहला उदाहरण था. इसके बाद 2019 में बालाकोट में एयर स्ट्राइक करके एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति का संदेश आतंकियों और उनको पालने वाले देश को दिया.PoK में लॉन्च पैड ध्वस्त करना भी जीरो टॉलरेंस का सबूत है. पिछले कुछ समय में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद में आई कमी नए हिंदुस्तान की संकल्प शक्ति का प्रमाण है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है देश को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना. है बहुगुणा ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए चुनौतियां खत्म नहीं हुई हैं. आगे और भी चुनौतियां हैं जिनसे अगले 3 साल में सरकार को मुकाबला करना है.।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगाधर थपलियाल, महामंत्री अनुराग उनियाल, विक्रम बिष्ट मुकेश रतुड़ी, ग्राम स्वाड़ी इंडवाल गांव के पंकज बरवाण, धरसाल गांव से लज्जा देवी , भुवना देवी बटखेम से आरती, अंजली कंडाखोली से सुरेश हेमा पीपली से सुनीता, मुक्ता, पांगर से संगीता, नवागर पूनम बालमा से शैला पाटा से जशोदा कमली को सामग्री वितरित की गयी साथ ही सहयोगी के तौर पर धर्मेंद्र पंवार कुम्भी व जगदीश ने सहयोग किया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें