NH-108 सुनगर बंद होने से 17वर्षीय बालक अपने उपचार के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाया अभी तक . NH बाधित होने से 6 से 7 घंटे से फंसा बालक . बीआरओ कर रहा है NH को खोलने कि कोशिश
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : NH-108 सुनगर बंद होने से 17वर्षीय बालक अपने उपचार के लिए जिला अस्पताल नहीं पहुंच पाया अभी तक . NH बाधित होने से 6 से 7 घंटे से फंसा बालक . बीआरओ कर रहा है NH को खोलने कि कोशिश.
बीआरओ द्वारा सुनगर जो गंगोत्री NH है जिसे खोलने का समय सांय लगभग 06:30 बजे तक मार्ग यातायात को सुचारू करने के लिए बोला गया. अब बीआरओ द्वारा इसका समय दस बजे तक कर दिया गया है.
गंगोत्री हाईवे बंद होने से हर्षिल घाटी सहित भटवाड़ी ब्लॉक के करीब 10 गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया.
जंहा एक तरफ गंगोत्री NH कई घंटो से बंद पड़ा है. उसी NH में पिछले 6से 7घंटे से 17 वर्षीय बालक फंसा पड़ा है जिसे उपचार अत्यधिक जरूरत है. जो 10 गांव NH से कटा पड़ा है. उसी एक गाँव का (झाला )यह बालक है. जिसके पैर में अधिक चोट लगी है. उस बालक को उपचार कि जरूरत है.
प्रसाशन ने अपने कार्य को निभाते हुए उस स्थान के पास 108 सेवा भेज दी है. वही 17वर्षीय बालक दूसरी और फंसा है. जिसे 108सेवा तक नहीं पहुंचाया जा सका .
sdrf कि टीम ने रेस्क्यू कर के बालक को अस्पताल पहुंचाया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें