प्रदीप बिजल्वाण ने कोरोना और अवसाद पर साझा किये अपने विचार
Team uklive
टिहरी : प्रदीप बिजल्वाण ने कोरोना से अवसाद की ओर बढ़ते इंसान को अपने विचार साझा किये .
उन्होंने कहा धीरे धीरे जैसे असह्य सी वेदना को सहन सा करता यह इन्सान
महामारी को अवसान की ओर बढ़ा हमेशा के लिये इसका खात्मा कैसे हो इस विषय पर अपने विचार साझा करना चाहता हूँ !
फ़िलहाल वक़्त की नज़ाकत को देखते हुए लगता है , कि प्रभु कृपा और इससे संघर्ष करते योद्धा चाहे वे मरीजों के ईलाज में संलग्न हो य़ा इस बीमारी से पीड़ित हों , सबको कुछ समय के पश्चात इससे छुटकारा मिल जायेगा !
जो वेक्सीन इसके ईलाज के लिये बनी हैं , पहले तो लगभग
अर्धवर्ष इसमें इस देश की जनसंख्या को वेक्सीनेट करने में लग जायेगा !
अब यह भी 100% संभावना नहीं है कि, जितनों को यह खुराक दी जाती है वे इससे सदा सदा के लिये इस मर्ज़ मुक्त हों जायेंगे !
इस परिस्थिति में मेरे अनुसार रोग प्रतिरोधक मापक यंत्र बनाकर विभिन्न लोगों की immunity चेक करके उनकी न्यूनता अथवा अधिकता को देखते हुए एक booster अर्थात शरीर के लिये आवश्यक सभी अवयव जैसे प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट वसा एन्जाइम विटामिन मिनरल आदि क़ा समेकित ऱूप से इस पदार्थ क़ा इस आवश्यकता हेतु किया जाये !
और वह आवश्यक मेडिकल स्टोर आदि पर उपलब्ध कराया जाये ।
मेरे दृष्टिकोण से यह उपाय तब और भी कई छोटी मोटी बीमारियों के इस्तेमाल में भी अपना काम कर सकता है ।
लेकिन इसके साथ साथ जनसंख्या बढ़ने और संसाधन घटने से इसकी सुढ्ता को परख कर हमें मिलावट की सामग्रियों के प्रति
भी सजग रहना होगा !
लेकिन यह उपाय कोविशिल्ड आदि औषधियों के साथ एक विकल्प के तौर पर प्रभावी काम कर सकता है !
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें