टिहरी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से पीपीपी मोड संचालित अस्पताल की कमियां सुधारने की मांग की
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : कांग्रेस प्रतिनधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ज्ञापन सौपा.
कांग्रेस ने मुख्यमंत्री से टिहरी में मेडिकल कॉलेज के लिए पहल करने का भी आग्रह किया है, चूँकि कांग्रेस शुरू से टिहरी में मेडिकल कॉलेज के लिए प्रयासरत है. कांग्रेस प्रदेश पीसीसी सदस्य शांति प्रसाद भट्ट ने बताया कि कांग्रेस ने टिहरी के बौराड़ी स्थित पीपीपी मोड संचालित अस्पताल को पीपीपी मोड से हटाने की मुख्यमंत्री से मांग की है. उन्होंने कहा ये अस्पताल केवल रैफर सेंटर बन कर रह गया है किसी भी छोटी से छोटी बीमारी पर मरीज को रैफर कर दिया जाता है साथ ही यहाँ का स्टॉफ अभद्रता पर भी उतारू हो जाता है.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने जब तक अस्पताल चलाया यहाँ दैनिक ओपीडी 600 से ज्यादा थिस जो अब घटकर दो सौ के पास रह गई है. कांग्रेस ने NHM कर्मियों की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखी.
शांति भट्ट ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा बनाई गौ अनुश्रवण निगरानी समिति द्वारा भी जन औसधि केंद्र के निरिक्षण के दौरान एक्सपायरी डेट की दवाइयां मिली जो आम जन के साथ खिलवाड़ है अतः इस अस्पताल मे ब्यवस्थाये प्रमुखता के साथ सुधारी जाये.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें