अपर जिलाधिकारी ने किया धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला
धारचूला : धारचूला के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दोरा एडीएम पिथोरागढ़ ने किया हैलीकॉप्टर से दारमा ओर ।मुन्सियारी जा कर आपदा प्रभावित क्षेत्र में जल्द सभी सुविधाएं बहाल करने साथ ही धारचूला के तटबंध को तत्काल ठीक करने हैतु एडीएम फिन्चा राम चोहान ने धारचूला में ही डेरा डाल रखा है । आपदा ग्रस्त क्षैत्र का स्थलीय भ्रमण कर दिशानिर्देश भी दिये एडीएम ने कहा की जिलाधिकारी के आदेशों से वो पूरे आपदा ग्रस्त क्षेत्रों के काम में तैजी लाने को यहां आये हैं ।
और खुद कार्यस्थल में जाकर हर कार्य का निरीक्षण भी कर रहा हूं ।साथ ही जनता को जो भी जरूरत है वो उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहै हे। साथ ही हमारे अनील कुमार शुक्ला उपजिलाअधिकारी धारचूला भी हर सम्भव प्रयास कर रहें हैं । हेली से सभी लोगों को सुरक्षित लाया जारहा है ।ओर जहां भी कोई दिक्कत है आपदा प्रबंधन से सम्पर्क करें तत्काल राहत मिलेगी ।हर कर्मचारी को अलर्ट रहने को कहा गया है । ओर हम भी सभी तैयारियां कर रहें हैं ।
एडीएम फिन्चा राम चोहान पिथोरागढ़
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें