भदूरा पट्टी के सेमधार मे चिकित्सा शिविर मे उमड़ा जन सैलाब, सी ए राजेश्वर पैन्यूली ने दिया धन्यवाद

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


        सेमधार मे स्वास्थ्य लाभ लेते ग्रामीण 

 

प्रतापनगर : बिन्दु संस्था के संस्थापक सदस्य, सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने रविवार  को भदूरा पट्टी के सेमधार गाँव में संपन्न हुये  तीसरे चिकित्सा शिविर के विषय में जानकारी हुए बताया की कार्यक्रम उत्साहजनक रहा | सक्रिय ग्राम प्रधानो के साथ ही आम ग्रामीण जनों ने सम्मिलित रूप से सक्षम प्रतापनगर के कार्यकर्ताओ को चिकित्सा शिविर के आयोजन व् व्यवस्था में भरपूर सहयोग दिया |  मैं इन सभी के सम्मिलित सहयोग की सराहना करता हूँ| 

शिविर में महिलाओं व् बच्चो के साथ ही वयोवृद्ध ग्रामीणों ने भी अपने स्वास्थ्य की जाँच कर निशुल्क दवाईयां ली| चिकित्सीय परामर्श के साथ ही कई ग्रामीणों के शुगर की जाँच भी करवाई गयी| समाचार लिखे जाने तक (दोपहर 01.30 तक) लगभग 130 लोगो ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया| 
श्री पैन्यूली जी ने आगे बताया की, सेमधार-मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थित सजवाण जी के भवन परिसर आयोजित इस चिकित्सा शिविर का औपचारिक उद्घाटन ग्राम प्रधान सौड- कुमारी रीना, सुरेश रावत प्रधान-ग्राम कुड़ी, सुरेश लाल ग्राम प्रधान कोटालगांव, पूर्व अध्यापक  बिहारी लाल व्यास , दिनेश प्रसाद पैन्यूली पूर्व प्रधान बनियानी,  जीत सिंह रावत,  सुलोचना देवी  द्वारा सम्मिलित  रूप से डॉ एच.एस.शेखावत (पूर्व सी एम् ओ- बी एस ऍफ़) और उनकी टीम का स्वागत किया|  और इसी के साथ शिविर की औपचारिक शुरुआत की गई|
श्री पैन्यूली  ने आगे बताया की, चिकित्सा शिविर की व्यवस्था सक्षम कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों व् अन्य वरिष्ठ प्रतिष्ठत ग्रामीणों के सहयोग से करवाया जा रहा है | वर्तमान संक्रमण काल में, स्थानीय स्तर पर ही अधिकतम जन भागीदारी का यह  सामाजिक प्रयोग सफल सिद्ध होता दिख  रहा है | इस प्रक्रिया को कुछ और व्यवस्थित करते हुये  आगे भी समुदाय-समाज से जुड़े अन्य सार्वजनिक कार्यो को संपन्न करने में अपनाया जायेगा| स्थानीय मानव संसाधनों व् संचार तकनीकी का अधिकतम उपयोग के साथ ही आगे की योजना व् निर्णय में स्थानीय जन की जिम्मेदारी पूर्ण भागेदारी वाकई उत्साहजनक है|  आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं सहित अन्य कार्यक्रमों को सफलता पूर्वक दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिये किसी इस प्रकार की जिम्मेदारी पूर्ण भागेदारी प्रयासो की हमेशा ही जरुरत होती है| 
 
चिकित्सा शिविर को सफल बनाने मे कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान  जीत सिंह रावत कुडी,  अव्वल सिंह रावत और प्रताप सिंह रावत कुडी से, महेश पैन्यूली लिखवारगाँव से,  गणेश प्रसाद रतूड़ी से सौड-वनकुंडली,  दया सिंह सजवान और यशपाल सजवान सिंनवालगाँव से, राजेश पोखरियाल आदि सभी ने शिविर में लगातार सहयोग दिया| 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान