भैंसोडा गांव में एक युवक को निवाला बनाने वाला गुलदार पिंजरे में कैद


भगवान सिंह  बीरोंखाल 

बीरोंखाल । पौड़ी जिले के बीरोंखाल तहसील के ग्राम माला भैंसोडा साबली में 22 जून को 38 वर्षीय युवक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था ।जिसके बाद वन विभाग द्वारा गांव में पिंजरा लगा दिया गया था । और आज सोमवार को गुलदार पिंजरे में कैद हो गया ।


 वन क्षेत्राधिकारी थलीसैण अनिल सिंह रावत ने बताया कि आज सोमवार सुबह गस्ती दल के सदस्यों द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम भैंसोड़ा माला साबली5 में लगाए गए पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके के लिए रवाना की गई और गुलदार को रेस्क्यू कर रेंज मुख्यालय थलीसैण लाया गया। जहाँ पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है


 मौके पर वन क्षेत्राधिकारी थलीसैण रेंज अनिल सिंह रावत, वन दरोगा अरविंद रावत, व0द0 मोहन कुमार, वन बीट अधि0 मदन बिष्ट, सामाजिक कार्यकर्ता पातीराम ढौंडियाल, जगत सिंह नेगी व अन्य ग्रामीण मौजूद थे। गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान