भाजपा चिंतन नही पश्चाताप करें : शांति प्रसाद भट्ट कांग्रेस पी सी सी सदस्य

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

टिहरी :   कांग्रेस पी सी सी सदस्य शांति प्रसाद भट्ट ने बीजेपी सरकार के चिंतन शिविर को लेकर कहा 

  भाजपा की डबल इंजन की सरकार में देश और प्रदेश की जनता त्राहिमाम कर रही है, बेतहासा मंहगाई पेट्रोल, डीजल, खाद्यान्न तेल की महंगाई से जनता हलकान है, तो बेरोजगार दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, ऊपर से लगातार सरकार के घोटाले उजागर हो रहे है।
   ज्ञात हो कि कुंभ में कैसे सरकार की नाक के नीचे Rtpcr टेस्टिंग का घोटाला हुआ था,
इसलिए भाजपा अपने चिंतन शिविर में निम्नांकित बिंदुओं पर चिंतन कर पश्यताप करे और प्रदेश की जनता से माफी मांगें:-

  1:-कैसे मुख्यमंत्री अगले छः माह तक मुख्यमंत्री के पद पर  रह सकते हैं  क्या नया मुख्यमंत्री देंगे ?और इस संवैधानिक संकट के जिमेदार कौन है ?

2:- कैसे रोज रोज माननीय उच्च न्यायालय की डांट फ़टकार से बचा जा सकता है,ओर रोड वेज कर्मियों की तनख्वा दे दी गई या नही ?उपनल ओर स्वास्थ्य कर्मियों की मांगों का क्या हुआ ?

3:-कैसे कुंभ में हुए कोविड टेस्टिंग महाघोटाले से निजात मिल सकती है,क्या न्यायिक जांच होगी?

4:- त्रिवेंद्र  रावत  और  तीरथ सिंह रावत जी के बीच जो मीडिया में एक दूसरे के खिलाफ बयान आ रहे है, इसका क्या अर्थ है ?

5:-  मुख्यमंत्री जी को विधान सभा सदस्य रहना है, या लोक सभा सदस्य ,इस पर चिंतन होगा या पश्यताप ?

6:-राम मंदिर निर्माण में जो धनराशि उतराखण्ड से जुटाई गई थी, उसका क्या हुआ,क्या उसमे भी कोई घोटाला तो नही हुआ ?

7:- मदन कौशिक जी पर जो पब्लिक लाइब्रेरी घोटाले के आरोप लगे है, ओर30जून2021  को माननीय उच्च न्यायालय में जवाब देना है, इस पर चिंतन होगा या पश्यताप। 

8:-कर्मकार बोर्ड में माननीय हरक सिंह रावत जी और सत्याल प्रकरण पर चिंतन जरूरी है सर, मंत्री जी की गरिमा का प्रश्न है ?नही तो पश्यताप करना पड़ेगा ?

9:-बिधायक फण्ड  का तो क्या कहना सर, आप समीक्षा कर ही रहे होंगे,बस एक निवेदन MLA फण्ड से विगत4वर्षों में कितने मन्दिर,मस्जिद, गुरुद्वारे, बने है,उनकी सूची मिल जाय । 

10:-क्या चिंतनशिविर में  कांग्रेस के 10 विधायको का क्या करें ,जो सब पर भारी है,,, रोज सरकार के खिलाफ नया घोटाला प्रस्तुत करते है ?

   उन्होंने सरकार से इन सभी बिन्दुओ पर जवाब मांगे हैं. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान