देर रात लोक निर्माण बिभाग के आवासीय मकान मे लगी आग लोगो ने भागकर बामुश्किल बचाई जान

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी। रविवार देर रात जनपद मुख्यालय के बीचोंबीच अचानक लोक निर्माण विभाग के एक आवासीय घर मे अचानक आग लग गई। आग लगते ही घर के अंदर मौजूद 6 लोगों ने किसी प्रकार भागकर जान बचाई। तो वहीं जबतक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। तब तक घर मे रखी हर चीज जलकर राख हो गई। फायर कर्मियों ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया। सूचना मिलने पर सोमवार सुबह तहसील प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।


जानकारी के अनुसार जनपद मुख्यालय की लोक निर्माण विभाग की आवासीय कॉलोनी में रविवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक जेई के आवासीय घर मे आग लग गई। घटना के समय घर के अंदर डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ 6 लोग मौके पर मौजूद थे। जिन्होंने आनन-फानन में घर के बाहर भागकर जान बचाई। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक घर के अंदर सब कुछ जलकर राख हो गया था।


वीओ-2, घर के सदस्य कुलदीप राणा ने बताया कि घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर खड़ी फायर ब्रिगेड के वाहन को पहुंचने में भी देर हो गई। जब तक वाहन मौके पर पहुंचा। तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। उसके बाद आग पर काबू पाया गया। साथ ही घटना की सूचना पर जिला प्रशासन की टीम भी सोमवार सुबह मौके पर पहुंची। वहीं आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान