धारचूला में बन्दरो का आतंक एक बालक घायल पहुंचा अस्पताल


Reporter:  Nadeem parvej dharchula

धारचूला : धारचूला के रौकली खेडा  शिवमन्दिर वार्ड  धारचूला में एक बालक को आठ दस बन्दरो ने घेर लिया बच्चें ने  डर से दुमजिलें की  छत से  लगायी छलांग। बच्चा गम्भीर रूप से धायल बच्चे कि उम्र लगभग सोलह साल की है ।ओर उसका नाम मोहित आगरी है ।

घायल बच्चे को तत्काल धारचूला अस्पताल में लाया गया  बच्चे को डाक्टर द्वारा मरहम-पट्टी की गयी ओर फिर बालक को दुर्भाग्य कहें या फिर लापरवाही  

धारचूला अस्पताल में एक्स-रे मशीन ओर  टैक्नीशियन होते हुए भी बच्चे को बाहर से एक्स-रे करने को कहा गया ।  मोहित आगरी गरीब बालक  हैं ।

उसके पिता मजदूरी करते हैं और  गांव से लाकर बच्चों को यहां पर पढ़ा रहें हैं.  मोहित आगरी हाल निवासी  रोकली खेडा धारचूला को  बन्दरो के द्वारा इस तरह की   घटनाओं पर नगरपालिका संज्ञान लें पूर्व में भी कुछ लोगों को बन्दर घायल कर चुके हैं  साथ ही अस्पताल प्रशासन पर भी  सवालिया निशान लग रहे हैं । बच्चे का इलाज और  एक्स-रे बाजार से करना पडा जब की अस्पताल में टैक्नीशियन भी है और एक्स-रे मशीन भी । फिर इस तरह की  लापरवाही बरतना घातक है क्योंकी बच्चा गरीब परिवार का होने से उसका आर्थिक नुक्सान करना  उचित नहीं है ।क्षेत्र के अरविंद रोकली समाज सेवक ने कहा इस तरह की घटनाएं नगरपालिका धारचूला की भी गलती है ।

क्षेत्र में बन्दरो का आतंक बहुत बढ़  गया है नगरपालिका अध्यक्ष ध्यान दें ।

साथ ही अस्पताल प्रशासन का कारनामा भी काबिले तारीफ है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान