घनसाली मे कांग्रेस पर्यवेक्षक राहुल चौहान ने ली कार्यकर्ताओ के साथ मूल्यांकन बैठक
रिपोर्टिंग :: सत्य प्रकाश ढौंढियाल
घनसाली : घनसाली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक कोऑर्डिनेटर राहुल चौहान के द्वारा घनसाली के बालगंगा और भिलंगना के विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेश जनों के साथ मूल्यांकन बैठक की गई जिसमें पार्टी के उम्मीदवारों के साथ श्री राहुल चौहान की गहन चर्चा के साथ उमीदवारो साथ बैठक और 2022 के चुनाव की गहन विवेचन वार्ता हुई जिस में क्षेत्र से आए हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा भी सुझाव व अपने अपने क्षेत्र की जानकारियां कोऑर्डिनेटर चौहान को दी गई उनके द्वारा पर्टी का जो मुख्य एजेंडा 2022 का चुनाव में कांग्रेसके प्रत्यसी विधानसभा में कैसे फतेह करें उसके लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को आपने सुझाव दिया है। वैठक में क्षेत्र के बालगंगा और भिलंगना के अध्य छ व दबेदरो के साथ बैठक हुई जिसमें राहुल चौहान ने कहा कि आज देश में राज कर रही पार्टी ने सत्य छुपा दिया सिर्फ झूट का बोल बाला है महंगाई और काला धन पेट्रोल के बढ़ते हुए कलाधन कई वादे जो केवल बातो बातो में ही पूरे हो गए । हमें बूथ स्तर को मजबूत करना होगा जन जन तक बीजेपी की कमजोरी को बताना है साथ ही युवाओं को सम्मान देना और सोसल मीडिया कांग्रेस के सरकार के कामों को लेकर सोसियल मीडिया पर एक्टिव होने की जरूरत है। कोंग्रेस सरकार के कामो को मजबूती से बताना है । बैठक में कपिल जोशी ,सूर्य प्रकाश रतूड़ी ,लक्ष्मी जोशी , विजय गुनसोला, ड्ड प्रकाश चंद्र, अरुणोदय नेगी ,प्यार सिंह बिस्ट मकानल लाल ,हरीश रावत, दिनेश लाल ,सुरबिर लाल ,मुनि देवी ,सोहन लाल परोपकारी अजय कुमार ,सतपाल मिया एडवोकेट ,भीम लाल आर्य, कविंदर आंनद आदि कांग्रेस जन मौजूद रहें ।
बैठक में मुनि देवी प्रदेश सचिव ने कहा सभी प्रतियसी कंग्रेस पार्टी को मजबूती करे, कहा कि बूथ को मजबूत करना होगा दिनेश लाल धनी लाल ,भीम लाल , मकान लाल , ड. प्रकाश चंद्र ,विजय गुंसोला, भीम लाल सतपाल मिया,ने 2022 चुनाव फ़तेह केलिये अपने अपने सुझाव दिया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें