पौड़ी में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति ने सांसद अजय भट्ट के बैकलॉग के पदों पर दिये गए बयान पर राज्यपाल को भेजा आपत्ति पत्र

रिपोर्ट : भगवान सिंह 

पौड़ी : एडीएम के माध्यम से राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में प्रादेशिक शिल्पकार कल्याण समिति द्वारा सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित लोकसभा क्षेत्र नैनीताल के सांसद अजय भट्ट के बयान कि उत्तराखंड सरकार ने पूर्व  से रिक्त चले आ रहे  एससी, एसटी और ओबीसी के बैकलॉग पदों को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। पर रोष व्यक्त करते हुए शिल्पकार कल्याण समिति के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हीरालाल टम्टा ने कहा कि 18 जून को अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ उत्तराखंड युवा प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को बैकलॉग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर बेरोजगार युवक-युवतियों की नियुक्ति करवाने के संबंध में देहरादून उनके निवास स्थान पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन मुख्यमंत्री के द्वारा उस वक्त तो कोई बैकलॉग के पदों को समाप्त किए जाने की जानकारी नहीं दी गई। उन्होंने सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि 20 सालों से इन वर्गों को सरकारें आश्वासन देती रही हैं और दिखावा करने के लिए, शासनादेश भी जारी करती रहीं हैं। यदि सरकार द्वारा इन पदों को जल्द विशेष भर्ती अभियान के द्वारा नहीं भरा गया तो इसका असर सरकार को 2022 व 24 के चुनाव में देखने को मिलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान