विकासखण्ड भिलंगना के दूरस्थ गांवो में सेवा टीएचडीसी व सहयोगी संस्था रिवाज द्वारा स्वास्थय शिविरों का निरंतर आयोजन
रिपोर्ट - सत्य प्रकाश डोडियाल
टिहरी : विकासखण्ड भिलंगना के दूरस्थ गांवो में सेवा टीएचडीसी व सहयोगी संस्था रिवाज द्वारा स्वास्थय शिविरों का कोरोनाकाल के दौरान निरन्तर आयोजन किया जा रहा है जिसमें ग्रमीण अपना स्वास्थय परीक्षण व नि:शुल्क दवाईयां पाकर अपने को खुशहाल महसूस कर रहे हैं।
इसी क्रम में आज घनसाली तहसील के नजदीकी गांव रौशाल मे स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 32 लोगो ने डाक्टर से परामर्श लेकर जनऔषधि ग्रहण की ।
प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर सत्यप्रकाश डोंडियाल का कहना है इस तरह के शिविरों के आयोजन का लक्ष्य भिलंगना ब्लॉक के दूरस्थ गांव को लाभान्वित करने का लक्ष्य है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित किया जा सके शिविर में लोगों को मास्क , सैनिटाइजर वितरण व सरकार द्वारा बताई जा रही कोविड गाइडलाईन ,जन औषधिओं के बारे में व टीकाकरण से सम्बन्धित जानकारियां भी जन जन तक पहुंचाई जा रही है इस मौके पर संस्था की समस्त स्वास्थ्य टीम मौजूद रही ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें