अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

 नई टिहरी :: नई टिहरी शहर में अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही को लेकर जिला अधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने पुनर्वास निदेशालय  सभागार में बैठक समिति की  बैठक ली। बैठक में बताया गया कि अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही हेतु गठित समिति द्वारा एक माह के भीतर चार अवैध अतिक्रमण का काचिह्नीकरण किया गया।  जिसमें से दो अतिक्रमण हटाए गए व  दो को नोटिस जारी किया जा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि बौराड़ी स्थित गणेश चौक के पास    वाहनों की पार्किंग में आ रही समस्याओं को लेकर प्रायः शिकायते प्राप्त हो रही है। जिसपर उन्होंने गणेश चौक के आस-पास के अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश दिए है जिसमे लौहार के टैंट/जुग्गी भी शामिल है। वहीं उन्होंने चंबा में अवैध अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर समिति के गठन के निर्देश दिए हैं। समिति में बीआरओ, नगरपालिका, राजस्व, पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल करने को कहा है।

 बैठक में उप-जिलाधिकारी सदर रविंद्र ज्वानठा, पुलिस उपाधीक्षक महेश चंद्र बिंजोला, ईओ नगरपालिका राजेंद्र सजवान उपस्थित थे 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान