जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कोविड-19 जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक ली

रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : जिलाधिकारी  मयूर दीक्षित ने कोविड-19 जिला टॉस्क फोर्स समिति की बैठक ली। बैठक में यमुनावैली से सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी व उप जिलाधिकारी वर्चुअल जुड़े रहे।जिलाधिकारी ने 18 वर्ष से अधिक के उम्र के छुटे हुए लोगों का 15 अगस्त तक शत-प्रतिशत वेक्सीनेशन युद्ध स्तर पर कराने के निर्देश दिए।


 जिन दिव्यांगजनों को वेक्सीन नही लगी है उन्हें फोन कर घर-घर जाकर वेक्सीनेशन लगाने के निर्देश दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी को दिव्यांगजनों के मोबाइल नम्बर की सूची नोडल अधिकारी वेक्सीनेशन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। 

       

  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ केएस चौहान द्वारा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी व जरूरी दिशा निर्देश दिए।

 बैठक में उप जिलाधिकारी भटवाड़ी देवेंद्र नेगी, डुंडा आकाश जोशी,सीएमएस डॉ एसडी सकलानी, डॉ वीके विश्वास,जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाह, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान