नैटवाड़ मोरी जल विद्युत परियोजना से प्रभावित गांव नैटवाड़,बैनोल,गैचवाण गांव में सतलुज परियोजना द्वारा किए जा रहे विकासात्मक कार्यों को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कार्यदायी संस्थाओं की बैठक ली

 रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी 

उत्तरकाशी : एनआईसी कक्ष में बैठक लेते हुए कार्यदायी संस्थाओं को निर्माण कार्यों में गुणवत्ता के साथ तेजी लाने के निर्देश दिए। बैनोल, नैटवाड़ में निर्माणाधीन बारात घर के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश ग्रामीण निर्माण विभाग को दिए। सोलर व स्ट्रीट लाइट के लिए उरेड़ा को टेंडर प्रक्रिया की कार्यवाही तेजी से करने को कहा।आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में शौचालय निर्माण युद्ध स्तर पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। नए बनने वाले आंगनबाड़ी केंद्र बेसिक स्कूल परिसर में बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीएचसी मोरी के सुदृढ़ीकरण के कार्यों की भी समीक्षा की। निर्माण कार्यों में तेजी लाने को कहा 

बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, सीएमओ केएस चौहान,अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई वीके गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुशवाह सहित सतलुज के अधिकारी उपस्थित थे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान