गणेश गोदियाल के कुशल नेतृत्व में और स्टार लीडर हरीश रावत की चाहत में प्रचम लहरायेगी कांग्रेस:-शान्ति प्रसाद भट्ट

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

नई टिहरी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आउट रीच कमेटी के नव नियुक्त सदस्य  शान्ति प्रसाद भट्ट ने देहरादून से लौटने के बाद प्रेस को दिए बयान में कहा कि उत्तराखंड के नव नियुक्त पी सी सी चीफ  गणेश गोदियाल  के कुशल नेतृत्व में ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत  की चाहत में अगले वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रचम लहरायेगी।

   भट्ट ने कहा कि अब जनता समझ चुकि है कि जिन्हें प्रचण्ड बहुमत देकर लोक सभा, विधानसभा में भेजा था, उन्होंने बेतहासा मंहगाई से जनता की कमर तोड़ दी, कर्मचारी, किसान,बेरोजगार नोजवान युवक युवतियां सभी परेशान है, भाजपा की सरकार ने ना तो रोजगार उपलब्ध कराए, नाही कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया,उतराखण्ड राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों के लिए भी इस सरकार ने कुछ नही किया ।

   अब जनता टकटकी निगाह से कांग्रेस की तरफ अपने पन से देख रही है,समाज का हर वर्ग कांग्रेस को सत्ता सौपना चाहता है,

 कांग्रेस के नए प्रदेश अध्यक्ष ऊर्जावान है, उन्हें उतराखण्डियत की अच्छी खासी समझ है, किसान परिवार से इस मुकाम तक पहुंचने में उनकी अथक मेहनत रही है, वे समाज के हर तबके के दुख दर्द को भलीभांति समझते है,वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत जी का कुशल मार्ग दर्शन उनके साथ है, तो पार्टी में अनुभवी नेताओ की कोई कमी नही है,  किशोर उपाध्याय  जैसा धीर गंभीर नेता पार्टी के पास है, तो वहीं समाज के ताने बाने को बारीकी से समझने वाले राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा हर वक्त पार्टी के लिए खड़े है,तो प्रीतम सिंह जी जैसा व्यक्तित्व भी मौजूद है,वहीँ करन मेहरा ,काजी निजामुद्दीन,ममता राकेश, मनोज रावत, हरीश धामी,जोत सिह बिष्ट, धीरेन्द्र प्रताप ,सरिता आर्य,मथुरा दत्त जोशी, अमर जीत सिह, गरिमा दशोनी ,मनोज तिवारी,जैसे मजबूत स्तंभ भी पार्टी के पास उपलब्ध है ,तो गोविंद सिंह कुंजवाल,हीरा सिंह बिष्ट ओर शूरवीर सिह सजवाण, मनोहरलाल शर्मा जैसे अनुभवी नेता भी  कांग्रेस की रीति नीति को मजबूती प्रदान कर रहे है ।

इतना ही नही कांग्रेस के पास प्रत्येक जनपद में सुयोग्य अनुभवी नेता और कार्यकर्ता है, जो कांग्रेस पार्टी के मजबूत स्तम्ब है, कांग्रेस ने हमेशा से ही समाज के हर वर्ग को एक साथ  जोड़कर एकता का परिचय दिया है,हम 

सबमिलकर2022विधानसभा चुनावों में हर सीट पर पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए एक जुटता से कार्य करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान