नेपाली मूल का युवक काली नदी मे डूबा

रिपोर्ट : नदीम परवेज 

पिथौरागढ़ : शुक्रवार को लगभग 07: 30 बजे एस. एस. बी. सीमा चौकी पांगला की गस्ती दल गस्कू नामक स्थान पर पहुची तो काली नदी की तरफ से ऊपर की ओर 04 पुरुष व 01 महिला शोर करते हुए आ रहे थे तो गस्ती दल के कमांडर द्वारा उनसे पूछताछ करने पर उन लोगो ने बताया की वह नेपाल के नागरिक है तथा उनके साथ एक नेपाली नागरिक जिसका नाम जय सिंह धामी पुत्र दली सिंह , उम्र 30 साल व्यास पालिका गाँव ( नेपाल ) का रहने वाला था जिसने उनके साथ तार के सहारे काली नदी पार करके नेपाल से भारत में प्रवेश किया था वह व्यक्ति तार खोलकर नेपाल की तरफ तार फेंक रहा था तभी तार में उलझ कर काली नदी में गिर कर बह गया है । इस घटना की सुचना स्थानीय प्रशासन को एस.एस.बी. के द्वारा दे दी गयी है साथ ही नेपाली प्रशासन को भी सूचित कर दिया गया है तथा एस.एस.बी. की राहत व बचाव दल द्वारा स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर नदी में गिरे हुए नेपाली व्यक्ति की तलाश की जा रही है | नेपाली प्रशासन से अनुरोध किया गया है की काली नदी पर आवागमन हेतु लगाये गये अवैध तारो को हटाये जाए साथ ही कहा गया है कि भारत और नेपाल की बीच आवागमन के 

अधिकृत रास्तो का ही इस्तेमाल करने के लिए नेपाली नागरिको को कहा जाये तथा अवैध रास्तो ( तार के सहारे ) से आवागमन न करने दिया जाये ताकि इस प्रकार की घटनाओ से बचा जा सके |

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान