आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पा चौहान ने दोनों पार्टीयों पर साधा निशाना


उत्तरकाशी:  आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पुष्पा चौहान ने दोनों पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा. 21सालों से दोनों पार्टी जनता का मुखोल उड़ा रही है. 

रविवार को आम आदमी पार्टी के जोशियाड़ा स्थित कार्यालय में पार्टी कि भटवाड़ी ब्लाक इकाई का महिला सम्मेलन आयोजित किया गया। 


सम्मेलन में पार्टी संगठन की मजबूती पर जोर देने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव की

तैयारियों पर चर्चा.सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए आम आदमी पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति

सदस्य पुष्पा चौहान ने कहा कि अलग उत्तराखंड राज्य बने 21 साल पूरे होने जा रहे हैं। भाजपा एवं कांग्रेस ने इस राज्य को सिर्फ सत्ता की लड़ाई काअखाड़ा बना रखा है। बारी बारी से सत्ता पर काबिज होती रही इन पार्टियों

का जनमुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारीऔर

भ्रष्टाचार से आम जनता त्रस्त है। सम्मेलन में भटवाड़ी प्रखंड के दूरस्थ गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। इन महिलाओं ने कहा कि आज

के दौर में युवाओं के लिए रोजगार सबसे बड़ा मुदृदा है। आमआदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए गए रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल ने बगैर सत्ता में रहते हुए हजारों युवाओं को रोजगार दिलाकर भविष्य के लिए उम्मीदें जगाई हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार को लेकर पार्टी की नीतियों को देखते हुए इस मौके पर बड़ी संख्या में

महिलाओं ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।


इस मौके पर पार्टी की भटवाड़ी ब्लाक महिला इकाई की कार्यकारिणी का गठन

किया गया। इसमें भागेश्वरी देवी अध्यक्ष, प्रभा पंवार एवं सरला भट्ट उपाध्यक्ष, पूर्णा बुटोला एवं संतोषी महामंत्री, अनीता एवं रिंकी रावत सचिव, दुर्गा भट्ट एवं विनीता शाह सहसचिव, सीता बधानी, अनीता कंसवाल,राधा रमोला एवं संगीता मंत्री, सुनीता रावत, कंचन एवं अंबिका मीडिया प्रभारी तथा शोभा, सरिता रावत एवं सोनम सहमीडिया प्रभारी चुनी गईं।

सम्मेलन में शामिल सभी कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में

गंगोत्री विधानसभा सीट से पार्टी के मुखिया कर्नल कोठियाल की जीत तथा उत्तराखंड में आप की सरकार बनाने का संकल्प लिया। 



इस मौके पर जिले में प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र बुटोला,पार्टी की कोषाध्यक्ष तनुजा बिष्ट, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी विनीता भट्ट,

संगठन मंत्री प्रेम सिंह पंवार, दिनेश सेमवाल, विशाल कलूड़ा, गबर सिंह गुसाईं, प्रदीप आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान