आपदाग्रस्त क्षेत्रो में दौरे पर पहुचे जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान
रिपोर्ट : नदीम परवेज़ धारचूला
पिथौरागढ़ : डॉ आशीष चौहान ने आपदा ग्रस्त क्षेत्र ऐलधारा पहुंच कर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की व पिडीत लोगों की परेशानी सुनी व शीघ्र समाधान के उपजिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए।
ऐलधारा तवाघाट रोड में लगातार हो रही स्लाइडिंग का जिलाधिकारी ने मुआयना किया और ऐलधारा क्षैत्र में नगरपालिका पालिका के अंतर्गत तड़कोट एलधारा के पास हो रहे भूस्खलन से बन्द टनकपुर तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग का निरीक्षण के बाद तड़कोट क्षेत्र में जमीदोंज हो चुके तथा खतरे की जद में आए आवासीय भवनों का भी निरीक्षण कर स्थानीय पीड़ितों से भी मुलाकात की और उपजिलाधिकारी धारचूला को राहत व बचाव कार्य तेज करने निर्देश दिए। साथ ही एक बडा प्लान शाशन से बनाकर उक्त क्षेत्र को सर्वेक्षण के आधार पर बचाने का कार्य किया जायेगा बताया बीआरओ को उक्त सडक में नाली निर्माण कर शहरी क्षेत्र में घुस रहै पानी से बचाने के आदेश किये ।
और क्षतीग्रस्त मकानों के नुकसान का भी जायजा लिया और तत्काल मकानों को खाली कर सुरक्षित स्थानों में रखने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीडीओ आशीष पुनेठा उपजिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला बीडीओ श्याम चंद सहित बीआरओ व स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भी रहे साथ ही
देवेन्द्र वर्मा ने पीड़ीत परिवार की तरफ से प्रशासन की शिकायत रखी पिडीत परिवार ने प्रशासन के सुस्ती से जिलाधिकारी के सामने चिन्ता व्यक्त की ओर व्यवस्था जल्द कर भवनों को बचाने की बात रखी ।हर साल आपदा ग्रस्त होता है यह विधानसभा फिर भी सरकार उचित कदम नहीं उठाती है समय रहते अगर बीआरओ नाली निर्माण कर देती तो शायद भवनों को ओर नवीन की जिन्दगी बच जाती देखना हे अभी जिलाधिकारी की बात कितना असर करती है ।
आशीष चौहान जिलाधिकारी पिथोरागढ़
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें