बीजेपी मण्डल अध्यक्ष टिहरी की अध्यक्षता मे चल रहा बूथ सत्यापन का कार्य
रिपोर्ट : ज्योति डोभाल
टिहरी : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश भर में 18 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रत्येक विधानसभा मे बूथ सत्यापन का कार्य मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में किया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष में भाजपा नई टिहरी मंडल द्वारा 18 अगस्त से टिहरी विधानसभा का बूथ संख्या 72 नवागर बूथ संख्या 73, पाटा भट्टकोटी बूथ संख्या 74 कांडा सुरसिंगधार बूथ संख्या 75, पस्सी बूथ संख्या 78, बुडोगी चवाल खेत बूथ संख्या 81, कोण्ड डिबनू बूथ संख्या 83, कुंठा बूथ संख्या 85, कोटी कॉलोनी भाग पूर्वी बूथ संख्या 86, कोटी कॉलोनी पश्चिमी भाग बूथ संख्या 87, बी पुरम पूर्वी भाग बूथ संख्या 88, बी पुरम पश्चिमी भाग बूथ संख्या 89, ढुंगीधार बूथ संख्या 103, बूथ संख्या 94, बूथ संख्या 90 , जिला पंचायत बौराड़ी बूथ संख्या 91 नगर पालिका परिषद नई टिहरी बूथ संख्या 92 लोक निर्माण विभाग भवन बौराडी बूथो का सत्यापन कार्य बूथ अध्यक्षों तथा बूथ कार्यकारिणी एवं मंडल में निवासरत सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं की उपस्थिति में नई टिहरी मंडल बूथ सत्यापन का कार्य लगातार जारी है.
मण्डल अध्यक्ष विजय कठैत ने बताया कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के साथ केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा आम जनमानस के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जनमानस को मिले इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार जनसंवाद द्वारा प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष विजय कठैत की अध्यक्षता में तथा जिले के जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी के निर्देशन में सभी बूथों पर आम जनता का भाजपा सरकार सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रति आशा और विश्वास देखा जा रहा है जिससे पार्टी को मजबूती मिल रही है। साथ ही बूथ सत्यापन का कार्य लगातार जारी है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें