जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई पीसीपीएनडीटी की बैठक

रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 

नई टिहरी : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत पीसीपीएनडीटी की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में संपन्न हुई। 

मंगलवार को जिला कार्यालय में आयोजित पीसीपीएनडीटी की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनपद के चार विकासखण्डों भिलंगना, प्रतापनगर, जाखणीधार व चम्बा में शिशु लिंगानुपात संतोषजनक नहीं है जिसका मुख्य कारण कन्या  भ्रूण हत्या है। जिसपर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कन्या भ्रूण की जांच कराने वाले दंपत्ति की जानकारी/सूचना देने वाले व्यक्ति को 10 हजार रुपए जबकि जांच सही पाए जाने/आरोप सिद्ध होने पर कुल 25 हजार रुपए पुरुस्कार स्वरूप संबंधित व्यक्ति को दिए जाएंगे। वहीं जानकारी/सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम भी गोपनीय रखा जाएगा। 

बैठक में सीएमएस डॉ अमित राय, डॉ एलडी सेमवाल, मुख्य शिक्षाधिकारी एसपी सेमवाल, जिला शिक्षाधिकारी एसएस बिष्ट आदि उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान