केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं : बीजेपी
Team uklive
गजा :भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाया जा रहा बूथ सत्यापन और जन संवाद कार्यक्रम के तहत क्वीली पट्टी के चाका व पोखरी ,सहित अनेक बूथों में बूथ प्रभारियों ने जा कर बूथ पालकों , बूथ सदस्यों के साथ साथ जनता से भी जन संवाद किया । भारतीय जनता पार्टी का बूथ जीतो चुनाव जीतो अभियान विगत 18 अगस्त से आज 30 अगस्त तक जारी रहा । चाका पोखरी में जिला मीडिया प्रभारी गजेन्द्र सिंह खाती व प्रदेश सदस्य गिरीशचंद्र बंठवाण ने बूथ सदस्यों व बूथ पालकों तथा बूथ में आते हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा जीतेगी । हमें हर बूथ में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है तथा केन्द्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है । बूथ स्तर अधिक सक्रिय रहने की जरूरत है । जयकोट व फलसारी बूथों पर नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती तथा बूथ में जन संवाद प्रभारी राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि मेरा बूथ सबसे मजबूत के तहत युवाओं महिलाओं को अधिक से अधिक जोड़कर बूथ टीम बनाकर ही मजबूती प्रदान की जाय । आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी । इसी प्रकार बिरोगी बूथ पर भी ज्योति पंत , रतन सिंह रावत ने बूथ सत्यापन सहित सदस्यों को आवश्यक निर्देश भी दिए । इस अवसर पर बूथ समितियों का भी गठन किया गया । बैठक में गजेन्द्र सिंह खाती , गिरीश बंठवाण , श्रीमती मीना खाती , चतर सिंह , राजेन्द्र सिंह खाती , विनोद विजल्वाण , शूरबीर गुसाईं , रामलाल गैरोला , प्रमोद गैरोला , जोत सिंह असवाल , ज्योति पंत , अरविंद उनियाल , रत्न सिंह , मकान सिंह , लाल सिंह , दिनेश उनियाल , दिनेश विजल्वाण सहित बूथ पालक तथा बूथ सदस्यों ने भाग लिया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें