राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष मेंकिया रक्तदान शिविर का आयोजन
Team uklive
देहरादून : राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष में हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के 116वें जन्मदिन अवसर पर देहरादून स्थित आई. एम. ए. ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का किया आयोजन। इस दौरान 48 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया।
राष्ट्रीय खेल दिवस "मेजर ध्यानचंद जी" के 116वें जन्म दिवस के अवसर पर रक्तिम प्रण सेवा समिति एवं अमृत सेवा संगठन उत्तराखंड के संयुक्त सौजन्य से देहरादून स्थित आईएमए ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस दौरान रक्त दाताओं ने बढ़-चढ़कर इस शिविर में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री गिरीश तिवारी स्थानीय सम्पादक "दैनिक भास्कर समाचार पत्र" ने रक्तदान शिविर को हरी झंडी दिखाकर और स्वयं भी इस पुण्य रक्तदान में रक्त देकर इस पुण्य कार्य का शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि महोदय ने कहा कि covid 19 महामारी और इसके साइड के प्रभाव ने पूरे जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति विशेष जागरुकता आई है। हम सभी का कर्तव्य है कि महामारी में हताहत हुए परिवार को हर संभव सहायता दी जाए। रक्तदान हमारे जीवन का सबसे महान दान है क्योंकि इससे जरूरत मंद को जीवन दान मिलता है और वह अपने जीने की ईच्छा शक्ति को अमृत मान कर जीने का प्रयास करता है।
रक्तिम प्रण सेवा समिति के फाउंडर श्री अनूप नेगी ने रक्तदान शिविर के दौरान बतौर मुख्य अतिथि रहे श्री गिरीश तिवारी जी एवं अमृत सेवा संगठन व सभी रक्तदाताओं का का विशेष धन्यवाद व आभार व्यक्त किया और उनसे आगे भी इसी तरह के जन सहयोग की कामना हेतु अपील की।
कर्नल राजेंद्र प्रसाद वर्थवाल "संरक्षक, अमृत सेवा संगठन ने कहा है कि युवाओं और महिलाओं की भागीदारी से ही रक्तदान की मुहिम से जरूरतमंदों को रक्त की जरूरत पूरी हो सकती है इसलिए उन्होंने नौजवानों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील करी है साथ ही रक्तिम प्रण सेवा समिति का धन्यवाद किया जो कि उन्होंने राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर अमृत सेवा के अध्यक्ष मुकेश पोखरियाल , उपाध्यक्ष शिवानी थपलियाल मिश्रा , कैप्टन बंसीलाल कठुलियल, महासचिव देव चंद, प्रमुख प्रवक्ता अनिल थपलियाल, प्रचारक बृजमोहन नैथानी, रक्तिम प्रण के सह संस्थापक मोहित सेठी, नरेश नयाल, सह संस्थापक एवं मीडिया सलाहकार दिनेश पैन्यूली, सदस्य अनुभव सिंह आदि मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें