संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कृषि यंत्र व उपकरण को सब्सिडी(छूट)का लाभ लेकर ऊंचे दामों पर बाजार में बिक्री होने की खबरें

चित्र
Team uklive रिखणीखाल : रिखणीखाल प्रखंड के निवासी  कुलदीप सिंह रावत ग्राम सभा जुई ने जिलाधिकारी गढ़वाल को एक शिकायती पत्र भेजा है कि उनके न्याय पंचायत क्षेत्र में कृषि विभाग रिखणीखाल द्वारा कृषि यंत्र जैसे बड़े ट्रैक्टर, छोटे ट्रैक्टर व अन्य उपकरण 80%सब्सिडी देकर किसानों को वितरित किये गये लेकिन कतिपय नाम मात्र के किसानों व बिचौलियों द्वारा छूट का लाभ लेकर खुले बाजार रामनगर,कोटद्वार आदि जगहों पर ऊंचे दाम पर मतलब बाजार भाव पर बिक्री किये गये हैं।इसमें कृषि विभाग रिखणीखाल की भी मिलीभगत है।उदाहरणार्थ दस लाख का ट्रैक्टर पर आठ लाख छूट पाकर फिर बाजार कीमत पर बेच दिया।आम के आम गुठली के दाम वाली कहावत अपनाया। इन लोगों ने फर्जी समिति बनाकर धांधली की है।सूचना के अधिकार के तहत विवरण लिया गया है।पहले भी शिकायत हुई थी लेकिन बिल्ली के गले में घंटी कौन बान्धेगा? निष्पक्ष जांच करने पर और भी चौंकाने वाले भेद खुल सकते हैं।  कुलदीप सिंह रावत ने जिलाधिकारी गढ़वाल को पत्र लिखकर अग्रिम कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।घोटालेबाज लोगो की पहुंच बड़ी है,देखे जांच में कुछ निकल पाता है कि नहीं।ये तो आगे चलकर पता लग

देवस्थानम बोर्ड ने चारधाम यात्रा बस अड्डे‌ पर‌ यात्री सहायता काउंटर शुरू किया।

चित्र
Team uklive ऋषिकेश : आयुक्त गढ़वाल/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी  रविनाथ रमन‌ ने‌ विगत 25 सितंबर  शनिवार को ऋषिकेश में चारधाम यात्रा ब्यवस्था का निरीक्षण किया।तथा यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क स्थापित करने के आदेश दिए। इस क्रम में चारधाम यात्रा  टर्मिनल‌ पर  चिकित्सा विभाग,पुलिस,  प्रशासन, परिवहन, संयुक्त रोटेशन पर्यटन सहित देवस्थानम बोर्ड ने यात्री सहायता डेस्क स्थापित किये है‌।‌जिनसे यात्रियों को सहायता - मार्गदर्शन‌ मिल रहा है।  चारधाम यात्रा टर्मिनल ऋषिकेश में‌ यात्री हेल्प डेस्कों‌ ने कार्य शुरू कर‌ दिया‌ है। देवस्थानम बोर्ड  के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी. डी. सिंह ने बताया कि  यात्रियों की सहायता हेतु हेल्पडेस्क शुरू कर दिया है। मीडिया ‌प्रभारी डा. हरीश‌ गौड‌ ने‌ बताया विभिन्न ‍प्रदेशों से‌ तीर्थ यात्री चारधाम यात्रा हेतु‌ ऋषिकेश पहुंच रहे  है।जिन्हें उचित मार्गदर्शन‌  दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री से दिव्यांग तैराक ने की भेंट

चित्र
Team uklive       देहरादून : मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक अवार्ड से सम्मानित मध्य प्रदेश के दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया ने भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उन्होंने इंग्लिश चैनल पार करने के साथ ही अमेरिका में 42 कि.मी. की कैटलीना चैनल को 11.34 घंटे में पार किया है। अब तक वे 7 नेशनल तथा 3 इंटरनेशनल पैरा स्विमिंग चैम्पियनशिप में प्रतिभाग कर चुके हैं तथा अनेक मेडल प्राप्त कर चुके हैं।           मुख्यमंत्री ने  सत्येंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगता की विषम परिस्थितियों को आपने अपने अदम्य साहस एवं जीवटता के बल पर सफलता की मिसाल कायम कर युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत बने हैं। आपने साबित किया है कि मजबूत मानसिक मनोबल के बल पर कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है।         तैराक  सत्येंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगों को सहयोग और सम्मान मिलने से उनके मन में दिव्यांगता की सोच समाप्त होती है तथा हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त

घनसाली विधानसभा के दूरस्थ गाँव पिनस्वाड़ में बदहाल भवन, शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति का जिम्मेदार कौन

चित्र
रिपोर्ट : धनपाल गुनसोला  घनसाली :  घनसाली विधान सभा के ग्राम पंचायत पिन स्वाड़ के विकट दुर्गम क्षेत्र में  तीन प्राथमिक विद्यालय है। तीनों विद्यालय के भवन बदहाल स्थिति में है  शिक्षा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गबर सिंह  बसनवाल  प्रधान दीपक जखेडी, पूर्ब प्रधान धर्म सिंह जखेडी ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के पिन स्वाड़, उरणी, व कांदिल में प्राथमिक विद्यालय है  विद्यालय भवन बदहाल स्थिति मे है विगत वर्षो से शासन व प्रशासन ,विभाग  को कई प्रस्ताव व ज्ञापन दिये गये  लेकिन  व्याप्त भरष्टाचार के कारण उनकी बुनियादी माँग को अनसुना किया जा रहा है।  उन्होंने शासन व प्रशासन  से विधालय भबन् की बदहाल स्थिति व व्यवस्था को सुधारने की मांग की है  ।

मकान लाल वेश्रियाल ने उठाई बालगंगा डिग्री कॉलेज सेंदुल की समस्याओं की मांग

चित्र
  रिपोर्टिंग : सत्य प्रकाश ढौंढियाल    घनसाली : गुरुवार को उत्तराखंड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव गीताराम जायसवाल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष मकान लाल बेसरियाल ने बाल गंगा महाविद्यालय सैंदुल केमर मे विज्ञान एवँ कला संकाय में सीटे बढ़ाने के सम्बंध में कुल सचिव को पत्र सौपा मकान लाल ने कहा कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र का मात्र एक उच्च शिक्षा संस्थान हैं ओर सीट भर जाने के कारण हमारे क्षेत्र के तमाम नवीन प्रवेशार्थी शिक्षण से वंचित रह रहे हैं क्योंकि और घनसाली विधानसभा क्षेत्र में कोई और उच्च शिक्षा का केन्द्र नही है  विज्ञान और कला संकाय के  15 विषय बालगंगा महाविद्यालय में संचालित है ओर छात्र / छात्राओ को  प्रवेश दिलाने में सभी अभिभावक बहुत परेशान है आज के युग मे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं में निराशा हैं मकान लाल ने कहा कि छात्र छात्राओं को परेशानी नहीं होनी चाहिए क्योंकि घनसाली विधानसभा क्षेत्र में परेशानी को देखते हुए आज मकान लाल बेसरियाल ,मुन्नी देवी बिष्ट,प्रदेश सचिव महिला कांग्रेस,सतीश

कांग्रेस सदस्यता अभियान का आगाज

चित्र
Team uklive टिहरी : आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया।  इस अवसर पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस सदस्यता अभियान के प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा की प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रत्येक बूथ में जाकर कांग्रेस पार्टी से नए सदस्यों को जोड़ना होगा उन्होंने कहा कि टिहरी जनपद में साठ हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सदस्यता अभियान के माध्यम से कांग्रेसजनों को जन जन तक कांग्रेस पार्टी की रीति और नीति को पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा आज उत्तराखंड का जनमानस वर्तमान भाजपा सरकार से उब चुका है भाजपा ने जनमानस के साथ धोखा किया है अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया।   उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा की सदस्यता अभियान के माध्यम से नए लोगों को पार्टी में जुड़ने का अवसर मिलेगा और जिससे विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी को इसका फायदा मिलेगा आज लोग कांग्रेस से जुड़ना चाहते हैं क्योंकि भाजपा ने अपना एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया । उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि भाजपा ने

पूर्व बिधायक विजयपाल सजवाण, प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने प्रेस वार्ता कर गिनाई उत्तराखंड सरकार की बिफलताये

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी एवं पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने आज जनपद मुख्यालय के GMVN गेस्ट हाउस में प्रेसवार्ता कर उत्तराखंड सरकार की विफलताओं के साथ प्रदेश एवं स्थानीय स्तर के बिभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।  प्रेसवार्ता की शुरुआत कर पूर्व गंगोत्री विधायक विजयपाल सजवाण ने देवस्थानम बोर्ड, बेरोजगारी, महंगाई, मुख्यालय में बसअड्डे, पार्किंग, जलविद्युत परियोजनाएं, नमामि गंगे में भ्रष्टाचार, PMGSY की सड़कों में अनियमितताएं, जोशियाड़ा मोटर पुल, लाटा-सौरा, तिलोथ पुल, इंजीनियरिंग कॉलेज की बदहाली, ITI, पॉलिटेक्निक भवन, जिला अस्पताल की दुर्दशा, कोविड बजट में अनियमितता, भटवाड़ी में बहुद्देशीय भवन से लेकर पर्यटन एवं तीर्थाटन के साथ चारधाम यात्रा में रिजिस्ट्रेशन से उपजी समस्याओं पर जमकर भाजपा सरकार को घेरा।  उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के घोषणा पत्र ओर बड़ी बड़ी सभाओं में किये वायदे याद दिलाकर कहा कि जिस उम्मीद ओर विश्वास से यहां की जनता को ठगा गया निश्चित ही आने वाले समय मे जनता इसका माकूल जवाब देगी। प्रेसवा

अनियंत्रित कार से सब्जी वाले एवं टिक्की वाले की दुकान हुई क्षतिग्रस्त

चित्र
रिपोर्ट : गणेश पुजारा    रात १०:०० बजे करीबन टनकपुर की तरफ से आ रही अत्यधिक स्पीड से आ रही    कार जिसका नंबर यू के ०६ ए एच ३७५२  अचानक चकरपुर बाजार के  समीप अनियंत्रित हो गई व तीन पलटी खाते हुए सब्जी की दुकान में जा घुसी जिससे सब्जी वाले की दुकान के साथ-साथ टिक्की वाले की दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गई जिसमें रखा फ्रीज एवं हजारों रुपए की सब्जी फल आदि बुरी तरह बर्बाद हो गई हालांकि कुछ समय पहले ही बारिश होने की वजह से बाजार में सन्नाटा पसरा हुआ था इसलिए किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई कार में बैठे दो युवक भी बच गए लेकिन सब्जी वाला हरिशंकर एक हाथ से विकलांग है वह बरेली का रहने वाला है यहां चकरपुर में अपनी ससुराल में रहकर सब्जी बेचकर  एवं टेंपो चलाकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता है जब उसने अपनी दुकान की ऐसी हालत देखी तो उसके होश उड़ गए किसी को भी कुछ भी बता पाने की उसमें हिम्मत नहीं थी चारों हाथ पैर होने के बावजूद अपने आप को बेरोजगार कहने वाले युवाओं के लिए एक हाथ ना होते हुए भी टेंपो चलाकर सब्जी बेचकर गुजर बसर करने वाले हरिशंकर उर्फ  हनी भाई क्षेत्र में काफी चर्चा में रहते हैं लेकिन उनकी दु

लगातार शिकायताें एंव विवादाें मे घिरे रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाैंड लंबगांव के आकस्मिक निरीक्षण करने चाैंड पहुंचे सीएमओ

चित्र
Team uklive घनसाली : लगातार शिकायताें एंव विवादाें मे घिरे रहने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चाैंड लंबगांव के आकस्मिक निरीक्षण करने चाैंड पहुंचे सीएमओ  डा0 संजय जैन अस्पताल मे  फैली हुयी गंदगी पर बिफर पडे.  सीएमओ ने प्रभारी डाक्टर काे भविष्य मे अस्पताल परिसर की साफ सफाई मे सुधार न  मिलने पर आवश्यक कार्यवाही अमल मे लाने की चेतावनी दी है    औचक निरीक्षण के दाैरान अस्पताल कर्मियाें की दैनिक उपस्थित पंजिका भी व्यवस्थित रूप से न मिलने पर कर्मियाें काे फटकार लगायी.  कहा कि जाे भी कर्मचारी अवकाश पर रहते हैं उनकी सीएल दैनिक उपस्थित पंजिका मे दर्ज की जाये साथ ही ड्यूटी राेष्टर रजिष्टर काे व्यवस्थित तरीके से मेंटेन किया जाय इसके अलावा सीएमओ  ने महिला चिकित्सालय मांजफ , सीएचसी प्रतापनगर एंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाेबरा का भी निरीक्षण किया और सभी संबधित केंद्र के प्रभारी डाक्टराें काे अस्पताल मेे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने , केंद्र मे आने जाने वाले मरीजाें का संताेषजनक उपचार करने साथ ही स्वास्थ्य सेवाएं चाक चाैबंद करने के निर्देश दिये  निरीक्षण के दाैरान  सीएमओ  के साथ डिप्टी सीएमओ  एल डी

असंगठित श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न

चित्र
  Team uklive नई टिहरी : -श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के असंगठित श्रमिको का राष्ट्रीय डाटा बेस e-SHRAM (ई-श्रम) पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण कार्य के सफल क्रियान्वयन हेतु गठित जनस्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।  26 अगस्त 2021 को अस्तित्व में आये ई-श्रम पोर्टल पर मनरेगा श्रमिक, घेरलू नौकर, कृषि श्रमिक, मीड डे मील वर्कर, आशा कार्यकत्रिया, आगनवाडी कार्यकत्रिया, भवन निर्माण मजदूर, ठेली एवं फेरीवाले, मछुवारे व अन्य असंगठित श्रमिकों का पंजीकरण स्वयं या जन सेवा केन्द्रों (CSC's) के माध्यम से किया जाना है। ताकि असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके।  बैठक में बताया गया कि जनपद में 16380 असंगठित श्रमिक पंजीकृत है जिसमें से इस श्रम पोर्टल पर लगभग 500 श्रमिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। पंजीकरण की धीमी गति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कॉमन सर्विस सेंटर के को-ऑर्डिनेटर राजेश लसियाल को निर्देश दिए कि जनपद के सभी 382 कॉमन सर्विस सेंटर प्रतिदिन 25-25 श्रमिकों का पं

जब आप वोट मांगने आओगे

चित्र
कवि:सोमवारी लाल सकलानी,निशांत की कलम से  देखिए जनाब ! यह मेरे उत्तराखंड का विकास। नाम तो बड़ा अच्छा है उत्तराखंड , मानवीय करतूतों ने कर दिया है, सम्पूर्ण उत्तराखंड को खंड-बंड।  देखिए जनाब ! इक्कीस  सालों का लेखा- जोखा। क्या यही आपका असली विकास है ?  या पहाड़ के लोगों की तकदीर ! या पहाड़ की लाचारी का सबूत।  देखिए जनाब ! यह किसी असेवित क्षेत्र के चित्र नहीं, बल्कि नगर से सटे स्थलों की आकृतियां हैं। कितनी सरकारें आई और चली गई,  संपर्क मार्ग बनाने की किसी ने सुध न ली।  देखिए जनाब ! आखिरकार हम भी तो इंसान हैं। भले ही गांधी छपे कागज के टुकड़े नहीं हैं, उत्तराखंड बनने के दो दशक बाद भी क्यों यह सुमन कालोनी मार्ग नहीं बन पाया है? देखिए जनाब ! जब आप वोट मांगने आएंगे ! हम तुम्हें अवश्य रास्ता दिखाएंगे। और पूछेंगे बार-बार एक ही प्रश्न, क्यों आज तक यह मार्ग नहीं बना है?           

सीमांत क्षेत्र गड़ीगोट में डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदमी प्रबंध समिति का गठन किया गया

चित्र
  रिपोर्ट : गणेश पुजारा   खटीमा : आज सीमांत क्षेत्र गड़ी गोट में डेविड पेंटर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुदमी प्रबंध समिति का गठन किया गया इस गठन समारोह में प्रवेशक के रूप में जीजीआईसी टनकपुर की प्रधानाचार्य  गीता चंद बस्ती या   प्रधानाचार्य श्री नागेंद्र कार की डेविड पेंटर विद्यालय   प्रधानाचार्य श्री हयात राम टम्टा पूर्व लिपिक श्री भूपेंद्र उपाध्याय के  सानिध्य में   ६८ सदस्य टीम द्वारा १२ पदाधिकारियों का सर्व सहमति से गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री मोहन चंद उपाध्यक्ष श्री भरत प्रसाद कोषाध्यक्ष श्री सुरेश उपरेती प्रबंधक श्री हेम चंद्र जोशी उप प्रबंधक श्री केसर सिंह खोलिया पितांबर जोशी दीपक चंद् रजवार  महेश चंद्र जोशी शेखर चंद्र जोशी नारायण दत्त भट्ट विनोद कुमार कैलाश थपलियाल  की नियुक्ति की गई इस अवसर पर समस्त क्षेत्रवासियों ने प्रबंधन समिति का जोरदार फूल मालाओं से स्वागत किया सभी १२ पदाधिकारियों ने ५६ सदस्यों का आभार व्यक्त किया इस  पदाधिकारी गठन में जीवन सिंह द्वारा सहयोग किया गया. 

उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ की आवश्यक बैठक महासंघ के मुख्य संयोजक कमलनयन रतूडी व डी पी चमोली के संयोजन में विकास भवन सभागार में आहूत की गई

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल   टिहरी : उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ जनपद शाखा टिहरी गढ़वाल की एक आवश्यक बैठक महासंघ के मुख्य संयोजक कमलनयन रतूडी व डी पी चमोली के संयोजन में विकास भवन सभागार में आहूत की गई.  संगठन के भावी कार्यक्रमों और नवीन कार्यकारिणी गठन पर चर्चा की गई जिसमे उत्तराखण्ड अधिकारी-कार्मिक शिक्षक महासंघ द्वारा उठायी गयी प्रदेश के कार्मिक व शिक्षक वर्ग की ज्वलन्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के सम्बन्ध में चर्चा की गई उपरोक्त विषय के सन्दर्भ में दिनांक 19 सितम्बर, 2021 को राजधानी मुख्यालय में प्रदेश के प्रमुख कार्मिक सेवा संघो की सर्वसम्मति से गठित "उत्तराखण्ड अधिकारी-कार्मिक शिक्षक महासंघ के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न विभागों, निगमों, निकायों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों तथा शासकीय / अशासकीय शिक्षकों व कार्मिक सेवा संघों के सदस्यों के सेवा हितों के संरक्षण में प्रदेश कार्मिकों, शिक्षकों की कॉमन व जायज मांगों को सरकार के स्तर से पूर्ण कराये जाने का निर्णय लिया गया है तथा इस हेतु निम्न जायज व ज्वलन्त समस्याओं का अपेक्षित समाधान किये जाने का महासंघ द्वारा सर

भरसार विश्वविद्यालय द्वारा जलवायु, सहिष्णु, कृषि, तकनीकी एवं पद्धतियों का व्यापक अभियान पर गोष्ठी का सफल आयोजन

चित्र
Team uklive टिहरी : मंगलवार   को वी.च.सिं.ग.उ.औ.एवं.वानिकी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र एवं वानिकी महाविद्यालय रानीचैरी द्वारा संयुक्त रूप से जलवायु सहिष्णु कृषि तकनीकि एवं पद्धतियों  के विषय पर कृषक वैज्ञानिक संवाद तथा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसम सौ  से एक सौ बीस प्रतिभागियों ने भाग लिया.  इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  का किसानों एवं वैज्ञानिकों के साथ संवाद तथा उनके द्वारा विशेष गुणों वाली 35 फसल प्रजातियों का विमोचन आईसीएआर, राष्ट्रीय जैविक स्टेस प्रबंधन संस्थान रायपुर का  उद्घान तथा स्वच्छ हरित पुस्कार वितरण आदि का लाइव प्रसारण कराया गया।  डाॅ अजय कुमार वैज्ञानिक सस्य विज्ञान द्वारा रबि फसलों के प्रजातियों एवं उत्पादन तकनीकि के बारे मेे जानकारी सजा की, डाॅ0 अरूणिमा पालीवाल वैज्ञानिक सस्य विज्ञान द्वारा फसल मे कुशल जल प्रबंधन, फवारा -टपक सिंचाई पद्वति  के बारे में बताया, डाॅ0 शिखा वैज्ञानिक मृदा विज्ञान फसल अवशेष प्रबंधन के विभिन्न विकल्प तथा मृदा स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधन के संबध मे चर्चा की, सह0 निदेशक प्रसार, डाॅ0 अरविन्द बिजल्वाण जी ने माननीय प्र

रिखणीखाल में सुर्खियों में रहे अनूप भंडारी बने निर्विरोध सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन पौड़ी के जिलाध्यक्ष

चित्र
  Team uklive पौड़ी गढ़वाल : पंचायतराज विभाग पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत सहायक विकास अधिकारी पंचायत एसोसिएशन का द्विवार्षिक चुनाव 26 /09/2021 को निर्विघ्न व निर्विरोध सम्पन्न हुए।जिसमें तेज तर्रार व सबके चहेते  अनूप भंडारी को सर्व सम्मति व निर्विरोध सहायक विकास अधिकारी पंचायत संगठन पौड़ी गढ़वाल का जिलाध्यक्ष चुनाव गया है।पन्द्रह विकास खंडो से आये सहायक विकास अधिकारियो द्वारा इस चुनाव में प्रतिभाग किया गया।सभागार में उपस्थित सभी सदस्यो ने  भंडारी की कार्यकुशलता व योग्यता को मधयनजर रखते हुए उन्हें संगठन की जिम्मेवारी दी है।  अनूप भंडारी ने रिखणीखाल प्रखंड में अपने कार्यकाल के रहते हुए कई भ्रष्टाचार आदि के मामले उजागर किये जिसके चलते उन्हें चार माह बाद ही बीरोखाल के लिए चलता किया गया।श्री भंडारी जी के अध्यक्ष पद के लिए नाम अनुमोदन श्री कृष्ण चन्द्र बहुगुणा व समर्थन श्री सज्जन सिंह रावत ने किया।जिसके बाद उन्हें करतल ध्वनि की गूंज  से निर्विरोध जिलाध्यक्ष बनाया गया। भंडारी जी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों कि आभार प्रकट किया है तथा संगठन के प्रति अच्छा कार्य करने का संकल्प लिया है।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, पर्यटन विकास उत्तरकाशी द्वारा असीगंगा घाटी में युवाओं को फर्स्ट एड के बारे में दी गई जानकारी

चित्र
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद, पर्यटन विकास उत्तरकाशी द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय साहसिक प्रशिक्षण में असीगंगा घाटी के कफलौ में रेडक्रास स्वंयसेवियों द्वारा युवाओं को प्राथमिक सहायता प्रशिक्षण के गुर सिखाते हुए रेडक्रास के टीओटी डाॅ. शम्भू प्रसाद नौटियाल ने आकस्मिक घटनाओं के समय बेसिक लाइफ सपोर्ट के तहत चौकिंग, सीपीआर, फ्रैक्चर, मरहम पट्टी, स्ट्रैचर तथा मनोवैज्ञानिक सहायता पर प्रशिक्षण दिया गया।  एफएमआर नवीन रावत ने वाश व स्वच्छता पर अनुप्रयोग सिखाये तथा अक्षत बधानी ने ठोस कचरा निस्तारण पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रेडक्रास के वाइस चैयरमेन माधव जोशी ने कहा कि दुर्घटना कहीं भी हो सकती है, आपातकालीन स्थिति में किसी को प्राथमिक उपचार दे सकें या किसी की जान बचाने के लिए प्राथमिक चिकित्सा एक एहम कदम हो सकता है। यानि एक्सीडेंट या चोट लगने के बाद तुरंत फर्स्ट ऐड देने से घायल व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।  प्राथमिक उपचार में सामान्य चोट के लिए पट्टी करने से लेकर सीपीआर देने की प्रक्रिया तक शामिल हो सकती हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को फर्स्ट ऐड देना आना चाहिए त

ऑनलाइन अधिवेशन की गई आहूत

चित्र
  Team uklive घनसाली (बूढ़ाकेदार ): ऑनलाइन  जूम  एप्प के माध्यम से उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यकारिणी के दिशानिर्देश से अधिवेशन आहूत की गयी,जिसमे जिला टिहरी गढ़वाल की  जनपदीय कार्यकारिणी का गठन किया गया!  बैठक प्रांतीय कार्यकारिणी से  मीनाक्षी जखमोला( अध्यक्षा ), महामंत्री कान्ति राणा, गढ़वाल मण्डल अध्यक्ष  पुरषोत्तम दयाल त्यागी, प्रांतीय प्रभारी गिरीश उनियाल उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन के द्वारा की गयी! जिसमे  सर्वासम्मति से  जयवीर सिंह को टिहरी गढ़वाल जनपद का अध्यक्ष, सचिव आशीष पुरषोड़ा, कोषाध्यक्ष मस्तराम, सरक्षक  सन्नी सैनी,उपाध्यक्ष  हेमा भट्ट, संयुक्त मंत्री विनय, प्रवक्ता कुमारी शीना, मीडिया प्रभारी कुमारी प्रिंसकला को जिम्मेदारी दी गयी.  बैठक के बाद समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने अपने पद की गोपनीयता की शपथ ली! प्रांतीय प्रवक्ता गिरीश उनियाल ने कहा की सभी पदाधिकारी नई  ऊर्जा से संघ के  सदस्यों के हक़ के लिए सदैव अग्रणी रहेंगे!   बैठक मे संगीता, सुचिता चौहान,निर्मला, मांगी,रजनी,नीलम, विकाश, अभिलाषा, मोनिका, दीपमाला,पूनम, बबिता, शामली,सुनीता पुंडीर,रिंक

पार्टी से निष्कासित नेताओं से विचार विमर्श कर पार्टी मे किया जायेगा शामिल : शांति प्रसाद भट्ट

चित्र
Team uklive   टिहरी : उतराखण्ड प्रदेश कांग्रेस आउटरीच कमेटी के सदस्य शान्ति प्रसाद भट्ट ने गढ़वाल मंडल के सभी कांग्रेस के मा. जिलाध्यक्षगणों महानगर अध्यक्षगणों   को आज सूचित किया है, कि वे अपने अपने जिलों के ब्लॉक अध्यक्ष ,शहर अध्यक्ष,ओर फ्रंटल संघटनो से विचार विमर्श कर ऐसे कांग्रेस के नेताओ/कार्यकर्ताओ की सूची ओर आवेदन प्राप्त कर ले ,जो विगत समय मे किन्हीं कारणों से पार्टी से निष्कासित किये गए थे, उनमे से जो वापस कांग्रेस पार्टी में पुनः वापसी करना चाहते है,उन पर विचार विमर्श कर रिपोर्ट  प्रदेश अध्यक्ष  को सौपी जाएगी।    इस हेतु प्रदेश की चार सदस्यीय कमेटी ने अभी तक दो बैठके कर ली है कुमाऊँ मण्डल की बैठक विगत 24  सितंबर को हल्द्वानी में सपंन्न हो चुकी है. गढ़वाल मंडल की बैठक यथा शीघ्र ही देहरादून में आहूत की जाएगी, अभी तक उक्त कमेटी के पास अनेकों आवेदन प्राप्त हो चुके है । आगामी सप्ताह में पूरे प्रदेश की सूची मय रिपोर्ट के मा.प्रदेश अध्यक्ष  को सौप दी जाएगी. कमेटी के अध्यक्ष  हरीश कुमार सिंह, ओर सदस्य श्री विजय सिजवाली,  गोविंद सिंह बिष्ट,  शान्ति प्रसाद भट्ट ऐसे सभी प्राप्त आवेदनों की

विश्व पर्यटन दिवस पर बोले. विजयपाल सजवाण. उत्तरकाशी के बुग्याल क्षेत्र व् चारधाम पर्यटन प्रमुख रीढ़ है

चित्र
  रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी  उत्तरकाशी : विश्व पर्यटन दिवस पर बोले. विजयपाल सजवाण. उत्तरकाशी के बुग्याल क्षेत्र व् चारधाम पर्यटन  प्रमुख रीढ़ है, पिछले 2 वर्षों से कोविड ओर सरकारी उदासीनता के कारण सभी गतिविधियां ठप है. सरकार छोटे पर्यटन व्यवसाइयों को कोई मदद नहीं दे पा रही है. भटवाड़ी प्रखंड के नटीण गांव में आज पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण  "विश्व पर्यटन दिवस" के अवसर पर हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। पर्यटन गतिविधियों और विविध संस्कृति व परंपराओं से प्रेरित इस गांव के ग्रामीण पूर्व सरकार के दौरान से ही लगातार इस दिवस को भव्य रूप से मनाते आ रहे है। पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण नटीण गांव बेहद खूबसूरत एवं रमणीक स्थान है।  हर वर्ष यहां हजारों की संख्या में देशी विदेशी पर्यटक विश्व प्रसिद्ध दयारा बुग्याल के दीदार के लिए पहुंचते है। पर्यटन को बढ़ाने के साथ-साथ ग्रामीणों को होम-स्टे ओर अन्य गतिविधियों से जोड़ने के लिए यहां हर वर्ष मनाया जाने वाला विश्व पर्यटन दिवस महत्वपूर्ण भूमिका निभाता आया है। इस मौके पर पूर्व गंगोत्री  विधायक विजयपाल सजवाण ने विश्व पर्यटन

किसान आंदोलन को कांग्रेस द्वारा सर्मथन दिये जाने पर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत ने किया कटाक्ष

चित्र
Team uklive देहरादून । किसान आन्दोलन को कांग्रेस द्वारा सर्मथन दिये जाने पर कटाक्ष करते हुए भाजपा उत्तराखण्ड के प्रवक्ता प्रकाश रावत ने कहा कि कांग्रेस राजनीतिक लाभ के लिए किसानों का उपयोग करने से भी नहीं चूक रही है। जबकि कांग्रेस लम्बे समय तक केन्द्र व देश के कई राज्यों में सत्ता में रहते हुए किसानों के लिए कोई ठोस व स्पष्ट नीति बनाने में नाकाम रही और उसी के परिणाम स्वरूप देश के किसानों की दुर्दषा हुई। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में साफ नियत से किसान कल्याण के लिए प्रयास शुरू किये व स्पष्ट नीतियां बनाई। भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि किसान हमारे देश के अन्न दाता हैं और उनका कल्याण हमारा दायित्व है। इसी नियत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकारें किसानों के लिए कार्य कर रही हैं और बनाई गई नीतियों पर किसानों से वार्ता करने व उनके सुझावों के लिए हमेशा तैयार हैं। किन्तु कांग्रेस पार्टी हमारे किसान भाईयों को गुमराह कर रही है और उन्हे व्यर्थ की आशंकाओं का भय दिखाकर किसान कल्याण नितियों से वंचित करने का भी कार्य रही है। साथ ही आप पार्टी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टिहरी में रिक्त पदों को जिला स्वास्थ्य समिति से भर्ती करने को जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  नई टिहरी :  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टिहरी में रिक्त पदों को जिला स्वास्थ्य समिति से भर्ती करने को बेरोजगार युवकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा . जिसमे कहा गया कि विगत माह अगस्त 11 तारीख को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एन एच एम के तहत विभिन्न पदों की आपूर्ति हेतु आउटसोर्स एजेंसी टी एंड एम को पत्र प्रेषित किया गया था। लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसी एवम विभाग की हीलाहवाली की कारण आज तक पदों को नहीं भरा गया है और न ही विभाग एवं एजेंसी की मध्य हुए अनुबंध के अनुसार माह तक पदों को न भरे जाने पर प्रति दिवस एजेंसी से 1000 रुपए पेनाल्टी की रूप में वसूल नहीं किए जा रहा है जो कि अनुबंध में उल्लेखित प्राविधानो का घोर उलंघन है। जहां एक और राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिनांक 18 सितंबर 2021 को विभिन्न पदों पर विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है वहीं दूसरी ओर जिलों को आउट सोर्स से पदों को भरे जाने का आदेश दिया गया है जो कि दोहरी चयन प्रक्रिया को प्रदर्शित करता हैं.  कहा कि जनपद में भी आउटसोर्स एजेंसी से पदों को भरे जाने की प्रक्रिया को अविलंब निरस्त करते हुए राज्य कि भांति जिला स्

समाजसेवी एवं सीए राजेश्वर पैन्यूली ने केंद्रीय विद्यालय खुलवाने को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात

चित्र
  रिपोर्ट : ज्योति डोभाल  टिहरी / दिल्ली  : सोमवार  को सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी से औपचारिक मुलाकात  कर अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ ही भल्डियाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के विषय में सहयोग तथा इस विषय में उत्तराखंड राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने के लिए आग्रह किया.  राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि  विगत तीन  अगस्त को  केन्द्रीय मंत्री शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता  धर्मेन्द्र प्रधान  के साथ भल्डियाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के विषय मे औपचारिक भेट की गयी थी। उसी क्रम में कार्य को आवश्यक गति देते हुये आज उत्तराखंड के  सांसद  अनिल बलूनी  से भी मुलाकात की गयी। इस विषय में केंद्रीय विद्यालय संगठन से लगातार  पत्राचार किया जा रहा है।  अनिल बलूनी  ने अब तक जिस तरह से आम लोगो के हित में अतिरिक्त रूचि लेते हुये  मंत्रालय व् विभागीय स्तर पर सक्रियता से तमाम कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया है पूरी संभावना है की जनपद टिहरी गढ़वाल के भल्डियाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने में भी उसी तरह सहयोग करगे । इस मीटिंग में, जनप

उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए एससी वर्ग के लोगों के संचालित योजनाओं की समीक्षा की

चित्र
Team uklive  नई टिहरी। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए एससी वर्ग के लोगों के संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि जिला योजना के अलावा राज्य सेक्टर, वाह्य सहायतित और केंद्र पोषित योजनाओं में एससी वर्ग के लिए निर्धारित धनराशि को इसी जाति के लोगों पर खर्च किया जाए। किसी भी दशा में यह बजट सरेंडर न करें। एससी वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए आयोग और सरकार प्रतिबद्ध है। सोमवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में एससी आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकाारियों को निर्देश दिए कि व्यक्तिगत योजनाओं पर विशेष फोकस रखें। ताकि आजीविका संवद्र्धन हो सके। मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय-भैंस पालन, मत्स्य पालन जैसी व्यक्तिगत योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इन योजनाओं का मनरेगा से कन्वर्जन कर बकरी बाड़ा, मुर्गी बाड़ा, गौशाला और मत्स्य तालाब बनवाकर लोगों को लाभ दें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सीडीओ नमामी बंसल को निर्देश दिए कि ब्लॉकवार सर्वे करवाकर आवास विहीन लोगों का डाटा तैयार करें। ताकि योजना के तहत पोर्टल खुलने पर उनका पं

राहुल गाँधी पर टिप्पणी से कॉंग्रेसी नाराज, फूंका दुष्यंत का पुतला

चित्र
Team uklive नरेन्द्रनगर :  बीजेपी के दुष्यंत कुमार गौतम द्वारा  राहुल गांधी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से नाराज  कॉंग्रेसियो ने इसके विरोध में कांग्रेस कमेटी विधानसभा नरेंद्रनगरऔर यूथ कांग्रेस द्वारा मुनी की रेती में दुष्यंत का पुतला दहन किया गया और कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा भारी जन आक्रोश व्यक्त किया गया.  राजेंद्र सिंह राणा पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका नरेंद्र नगर पीसीसी सदस्य उत्तराखंड कांग्रेस आंदोलन में  शामिल रहे.  पूर्व प्रमुख विरेंद्र कंडारी,  जगमोहन भंडारी  पूर्व पीसीसी के सचिव अजय रमोला,  ओबीसी के जिला अध्यक्ष  शिवम भट्ट,  युवा अध्यक्ष ढालवाला मुनी की रेती अर्जुन डंगवाल,  सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष महावीर खरोला,  मुनी की रेती ढालवाला के अध्यक्ष सोहन लाल, एस सी प्रकोष्ठ के शहर अध्यक्ष  दिनेश भट्ट,  सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी  यशपाल हलवाल,  शहर जिला कांग्रेस कमेटी सदस्य अमित चौहान पूर्व अध्यक्ष युवा ढालवाला,  भारी संख्या में लोग कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे. 

गोल्डन कार्ड के विरोध मे कर्मचारियों, शिक्षकों ने जलाई शासनादेश की होली

चित्र
  Team uklive टिहरी : उत्तराखंड अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के  आह्वान पर जिला संयोजक कमल नयन रतूडी ,डी पी चमोली के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण  टिहरी गढ़वाल में गोल्डन कार्ड के विरोध में कर्मचारियों/शिक्षकों द्वारा शासनादेश की होली जलाई गई। गोल्डन कार्ड की खामियों एवं  सरकार द्वारा इस पर विचार न किए जाने से क्षुब्ध होकर अधिकारी कार्मिक शिक्षक महासंघ द्वारा यह निर्णय लिया गया था आज  11:00  बजे बढ़ी संख्या  में कर्मचारी/शिक्षकों द्वारा जिला मुख्यालय  में गोल्डन कार्ड के शासनादेश की होली जलाई एवं सरकार को सचेत किया गया की गोल्डन कार्ड की खामियों में अगर संसोधन नही किया जाता तो कार्मिको को उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा ।गोल्डन कार्ड एक  सफेद हाथी की तरह हो चुका है जिसका फायदा कर्मचारियों को प्राप्त नही हो पा रहा है। कर्मचारियों से ही अंशदान लेकर उनको ही चिकित्सा सुविधा प्रदान नही की जा रही है ।कर्मचारियों ने केंद्र की भांति  योजना लागू करने या तत्काल अंशदान वापिस किये जाने की मांग की इस अवसर पर गोल्डन कार्ड से पीड़ित कर्मचारियों द्वारा अपनी आपबीती भी

खटीमा बाजार मे भारत बंद का कोई असर नही

चित्र
  रिपोर्ट : गणेश पुजारा  खटीमा : खटीमा बाजार में भारत बंद का कोई असर नहीं खटीमा में ३ दिन से लगातार लाउडस्पीकर  बजाकर के बाजार बंद का आह्वान किया जा रहा था व्यापार मंडल अध्यक्ष अरुण सक्सेना ने भारतीय किसान यूनियन को समर्थन देने के लिए  सभी व्यापारियों से अपील की थी कि अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे हैं लेकिन उसका कोई भी असर देखने को नहीं मिला अन्य   दिन की भांति छुटपुट दुकानों के अलावा सभी बाजारों में रौनक देखने को मिले सभी दुकानदार व्यापारी  भाइयों का कहना था कि वैसे ही कोरोना काल से व्यापार ठप पड़ा है यदि हम अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे तो व्यापार में फर्क पड़ेगा खटीमा की आज तक की खास विशेष बात देखने को मिली है कि भारत बंद का आह्वान कितनी बार हुआ है लेकिन कभी भी साप्ताहिक बंद के अलावा खटीमा बाजार कभी बंद नहीं हुई है. 

दुष्यंत कुमार द्वारा राहुल गाँधी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर भड़के कांग्रेसी

चित्र
Team uklive टिहरी :   सोमवार को कुलदीप पंवार प्रदेश सचिव उत्तराखंड कांग्रेस के नेतृत्व में कोटी कॉलोनी के मुख्य बाजार में राहुल ग़ांधी पर अभद्र टिप्णी करने पर दुष्यंत कुमार प्रभारी उत्तराखंड का पुतला दहन कर मुर्दाबाद के नारे गए व कुलदीप पंवार ने कहा कि आने वाले समय मे में भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे.  भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार द्वारा राहुल गांधी पर पर्सनल गाली गलौज व अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर युवाओं में भारी आक्रोश है.  वहीं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल  के आह्वान पर कोटी कॉलोनी में भी पुतला दहन कार्यक्रम किया गया.   दुष्यंत कुमार की इस हरकत पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूटा पुतला दहन करने वालों में विधानसभा अध्यक्ष नवीन सेमवाल युवा कांग्रेस ,नरेंद्र सिंह रावत, परसु राम ,वीरेंद्र सिंह नेगी,रंजीत पंवार,कमलेश , पिंटू,वीरेंद्र,राजेन्द्र ठाकुर, विज्जु, खुर्सीद, सोनू,रणजीत पंवार,अमन शाह, राहुल, विजेय नेगी,  दिनेश पुंडीर, कमल , ललित, राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे. 

बनबसा पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त चेकिंग अभियान में तीन किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद

चित्र
  रिपोर्ट : गणेश पुजारा  चम्पावत : बनबसा पुलिस एवं एसएसबी के संयुक्त चेकिंग अभियान में ३ किलो ३०० ग्राम चरस बरामद पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैकडाउन के अनुपालन में देवेंद्र पिज्जा पुलिस अधीक्षक चंपावत द्वारा नशीले पदार्थों की रोकथाम व अपराधी की गिरफ्तारी हेतु जनपद की समस्त टीमों थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है उक्त के क्रम में २६९ २०२१ को प्रभारी थाना अध्यक्ष बनबसा के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक हेमंत सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम व एसएसबी के सहायक कमांडेंट गजेंद्र कुमार की टीम  से शारदा नदी के किनारे संयुक्त चेकिंग करते हुए पिलर नंबर ८०५ ८a के पास एक संदिग्ध व्यक्ति जो कि पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस व एसएसबी की टीम ने शक होने पर दौड़ कर पीछा किया वह रोककर उससे पूछताछ की तो उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम मदन बहादुर बोरा पुत्र लाल बहादुर बोरा निवासी मस्ता पोस्ट रीनू चोर जिला बझांग नेपाल राष्ट्र उम्र ४० वर्ष बताया जब उससे उसके भागने का कारण पूछा तो उसने कहा कि बैग में चरस है जिसे मैं नेपाल से भारत में तस्