भरसार विश्वविद्यालय द्वारा जलवायु, सहिष्णु, कृषि, तकनीकी एवं पद्धतियों का व्यापक अभियान पर गोष्ठी का सफल आयोजन
Team uklive
टिहरी : मंगलवार को वी.च.सिं.ग.उ.औ.एवं.वानिकी विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केन्द्र एवं वानिकी महाविद्यालय रानीचैरी द्वारा संयुक्त रूप से जलवायु सहिष्णु कृषि तकनीकि एवं पद्धतियों के विषय पर कृषक वैज्ञानिक संवाद तथा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसम सौ से एक सौ बीस प्रतिभागियों ने भाग लिया.
इस कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किसानों एवं वैज्ञानिकों के साथ संवाद तथा उनके द्वारा विशेष गुणों वाली 35 फसल प्रजातियों का विमोचन आईसीएआर, राष्ट्रीय जैविक स्टेस प्रबंधन संस्थान रायपुर का उद्घान तथा स्वच्छ हरित पुस्कार वितरण आदि का लाइव प्रसारण कराया गया।
डाॅ अजय कुमार वैज्ञानिक सस्य विज्ञान द्वारा रबि फसलों के प्रजातियों एवं उत्पादन तकनीकि के बारे मेे जानकारी सजा की, डाॅ0 अरूणिमा पालीवाल वैज्ञानिक सस्य विज्ञान द्वारा फसल मे कुशल जल प्रबंधन, फवारा -टपक सिंचाई पद्वति के बारे में बताया, डाॅ0 शिखा वैज्ञानिक मृदा विज्ञान फसल अवशेष प्रबंधन के विभिन्न विकल्प तथा मृदा स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधन के संबध मे चर्चा की, सह0 निदेशक प्रसार, डाॅ0 अरविन्द बिजल्वाण जी ने माननीय प्रधानमंत्री द्वारा दिये बैेकटू बेसिक एवं मार्च टावर्ड फ्यूचर के मंत्र अपनाने हेतु पर्वतीय क्षेत्रों में उगाये जाने वाली फसलों जैसे पोषक अनाज के उत्पादन विपणन की उपयोगिता के बारे में अवगत कराया, डाॅ0 अमोल वशिष्ठ निदेशक शोध द्वारा विश्वविद्यालय में विकसित फसल प्रजातियों तथा जल संरक्षण,संगध एवं औषधीय पौधों की उत्पादन तकनीकि के संबध में बता कर उसकी खेती करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रो0 वी0पी0 खण्डूड़ी अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय द्वारा पोषक अनाज तथा भगंजीर,जख्या, घिगारू आदि के स्वास्थ्य एवं पोषण में महत्व के बारे में अवगत कराया साथ ही इसके उत्पादन एवं विपणन हेतु लोगों को प्रोत्साहित करा। डाॅ0 आलोक येवले,प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र ने समन्वित कृषि प्रणाली माॅडल के सबंध में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये ई0 कीर्ति कुमारी वैज्ञानिक खाद्य प्रस्संकरण द्वारा प्रतिभागियों का स्वागत करते हुये जलवायु सहिष्णु कृषि तकनीकि एवं पद्धतियों के विषय पर कृषक वैज्ञानिक संवाद तथा किसान गोष्ठी बारे में संक्षिप्त परिचय दिया। इस कार्यक्रम में नवीन तडियाल, गुरू प्रसाद पन्त, गुड्डी देवी, अजय पन्त, दीपा देवी, पुष्पा देवी राकेश प्रसाद चमोली, सुनिता देवी, महावीर प्रसाद बहुगुणा आदि किसानों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के अन्त में ई0 कीर्ति कुमारी द्वारा प्रतिभागियों और महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें