घनसाली विधानसभा के दूरस्थ गाँव पिनस्वाड़ में बदहाल भवन, शिक्षा व्यवस्था की बदहाल स्थिति का जिम्मेदार कौन

रिपोर्ट : धनपाल गुनसोला 


घनसाली :  घनसाली विधान सभा के ग्राम पंचायत पिन स्वाड़ के विकट दुर्गम क्षेत्र में  तीन प्राथमिक विद्यालय है। तीनों विद्यालय के भवन बदहाल स्थिति में है  शिक्षा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गबर सिंह  बसनवाल  प्रधान दीपक जखेडी, पूर्ब प्रधान धर्म सिंह जखेडी ने रोष व्यक्त करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत के पिन स्वाड़, उरणी, व कांदिल में प्राथमिक विद्यालय है  विद्यालय भवन बदहाल स्थिति मे है विगत वर्षो से शासन व प्रशासन ,विभाग  को कई प्रस्ताव व ज्ञापन दिये गये  लेकिन  व्याप्त भरष्टाचार के कारण उनकी बुनियादी माँग को अनसुना किया जा रहा है।  उन्होंने शासन व प्रशासन  से विधालय भबन् की बदहाल स्थिति व व्यवस्था को सुधारने की मांग की है  ।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान