समाजसेवी एवं सीए राजेश्वर पैन्यूली ने केंद्रीय विद्यालय खुलवाने को लेकर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से की मुलाकात

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



टिहरी / दिल्ली  : सोमवार  को सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद  अनिल बलूनी से औपचारिक मुलाकात  कर अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ ही भल्डियाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के विषय में सहयोग तथा इस विषय में उत्तराखंड राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देने के लिए आग्रह किया. 

राजेश्वर पैन्यूली ने कहा कि  विगत तीन  अगस्त को  केन्द्रीय मंत्री शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता  धर्मेन्द्र प्रधान  के साथ भल्डियाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के विषय मे औपचारिक भेट की गयी थी। उसी क्रम में कार्य को आवश्यक गति देते हुये आज उत्तराखंड के  सांसद  अनिल बलूनी  से भी मुलाकात की गयी। इस विषय में केंद्रीय विद्यालय संगठन से लगातार  पत्राचार किया जा रहा है।  अनिल बलूनी  ने अब तक जिस तरह से आम लोगो के हित में अतिरिक्त रूचि लेते हुये  मंत्रालय व् विभागीय स्तर पर सक्रियता से तमाम कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया है पूरी संभावना है की जनपद टिहरी गढ़वाल के भल्डियाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने में भी उसी तरह सहयोग करगे ।

इस मीटिंग में, जनपद टिहरी गढ़वाल के भल्डियाना क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने के विषय में बातचीत के साथ ही अब तक की प्रक्रिया के विषय में सांसद को अवगत कराया गया और अगले स्तर की प्रक्रिया हेतु सहयोग व निर्देश के लिये औपचारिक पत्र सांसद  को सौपा गया। 
क्षेत्र की विषम परिस्थितियों पर बैठक में चर्चा के साथ ही,  पैन्यूली द्वारा विद्यालय शीघ्र खुलवाने के लिए स्थानीय स्तर पर हर संभव सहयोग का वादा भी किया गया। उन्होंने कहा की जितनी जल्दी अलग थलग पड़े भल्डियाना के लिए केन्द्रीय विद्यालय खोलने की लिखित अनुमति पत्र मंत्रालय द्वारा जारी होगा, हम समुदाय के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे की विद्यालय के भवन आदि के लिये पर्याप्त भूमी निशुल्क उपलब्ध हो सके।

 पैन्यूली ने सूचित किया की विकास की दृष्टि से लगातार पिछड़ते जा रहे इस क्षेत्र के आसपास के लगभग सभी गाँवो में पलायन की गति आसपास तेजी से बढ़ती जा रही है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान बार बार स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भी एक अच्छे स्कूल विशेषकर केन्द्रिय विद्यालय की जरूरत बताते रहे है। 

निश्चित तौर पर किसी भी लगातार पिछड़ते जा रहे क्षेत्र को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए स्तरीय शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण है। स्तरीय शिक्षा के बच्चों से जुड़े हित व उनके भविष्य से जुड़ी समस्या है जिसके समाधान की तरफ बढ़ने से निश्चय ही रिवर्स पलायन को गति मिल सके. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान