राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टिहरी में रिक्त पदों को जिला स्वास्थ्य समिति से भर्ती करने को जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 


नई टिहरी : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन टिहरी में रिक्त पदों को जिला स्वास्थ्य समिति से भर्ती करने को बेरोजगार युवकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा . जिसमे कहा गया कि विगत माह अगस्त 11 तारीख को कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एन एच एम के तहत विभिन्न पदों की आपूर्ति हेतु आउटसोर्स एजेंसी टी एंड एम को पत्र प्रेषित किया गया था। लेकिन आउटसोर्सिंग एजेंसी एवम विभाग की हीलाहवाली की कारण आज तक पदों को नहीं भरा गया है और न ही विभाग एवं एजेंसी की मध्य हुए अनुबंध के अनुसार माह तक पदों को न भरे जाने पर प्रति दिवस एजेंसी से 1000 रुपए पेनाल्टी की रूप में वसूल नहीं किए जा रहा है जो कि अनुबंध में उल्लेखित प्राविधानो का घोर उलंघन है। जहां एक और राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दिनांक 18 सितंबर 2021 को विभिन्न पदों पर विज्ञप्ति प्रकाशित की गई है वहीं दूसरी ओर जिलों को आउट सोर्स से पदों को भरे जाने का आदेश दिया गया है जो कि दोहरी चयन प्रक्रिया को प्रदर्शित करता हैं. 

कहा कि जनपद में भी आउटसोर्स एजेंसी से पदों को भरे जाने की प्रक्रिया को अविलंब निरस्त करते हुए राज्य कि भांति जिला स्वास्थ्य समिति के माध्यम से पदों को भरे जाने का आदेश निर्गत करने का कष्ट करेंगी जिससे जिले में बेरोजगार नवयुवकों को रोजगार प्राप्त हो सके। एवं पचास दिनों  के अंदर पदों को भरे जाने हेतु  स्वास्थ्य मंत्री  के मौखिक आदेश का भी पालन हो. 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान