उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए एससी वर्ग के लोगों के संचालित योजनाओं की समीक्षा की

Team uklive

 नई टिहरी। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए एससी वर्ग के लोगों के संचालित योजनाओं की समीक्षा की। कहा कि जिला योजना के अलावा राज्य सेक्टर, वाह्य सहायतित और केंद्र पोषित योजनाओं में एससी वर्ग के लिए निर्धारित धनराशि को इसी जाति के लोगों पर खर्च किया जाए। किसी भी दशा में यह बजट सरेंडर न करें। एससी वर्ग के लोगों को मुख्यधारा से जोडऩे के लिए आयोग और सरकार प्रतिबद्ध है।

सोमवार को विकास भवन में आयोजित बैठक में एससी आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने अधिकाारियों को निर्देश दिए कि व्यक्तिगत योजनाओं पर विशेष फोकस रखें। ताकि आजीविका संवद्र्धन हो सके। मुर्गी पालन, बकरी पालन, गाय-भैंस पालन, मत्स्य पालन जैसी व्यक्तिगत योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। इन योजनाओं का मनरेगा से कन्वर्जन कर बकरी बाड़ा, मुर्गी बाड़ा, गौशाला और मत्स्य तालाब बनवाकर लोगों को लाभ दें। प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के दौरान सीडीओ नमामी बंसल को निर्देश दिए कि ब्लॉकवार सर्वे करवाकर आवास विहीन लोगों का डाटा तैयार करें। ताकि योजना के तहत पोर्टल खुलने पर उनका पंजीकरण हो सके। पर्यटन, उद्योग, कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं का चयन इस प्रकार करें कि एससी जाति वर्ग के लोग व्यक्तिगत लाभार्थी के रूप में इसका लाभ ले सकें। स्वास्थ्य विभाग को एससी बाहुल्य क्षेत्रों में स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन करने, टीकाकरण, स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण के निर्देश दिए। समाज कल्याण विभाग को शादी, परित्यक्ता, वृद्धावस्था, विधवा पेंशन की समीक्षा भी की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पीडी डीआरडीए आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, सीईओ एसपी सेमवाल, सीवीओ डा. पीएस रावत, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, ईई अभिषेक वर्मा, डीपीओ बबीता शाह, रोशन आर्य, मनीष सेमवाल, नरेश कुमार उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान