बिभाग अपनी वेवसाइट को सही तरीके से नही कर रहा अपडेट, अभ्यर्थीयों को हो रही परेशानी
Team uklive
उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 27 सितंबर 2021 को जारी विज्ञापन संख्या उत्तराखंड शिक्षा सेवा चयन बोर्ड/ परीक्षा MSW/ 11/ 2020-21 / 540 द्वारा उत्तराखंड राज्य के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में समूह "ग"के अंतर्गत मेडिकल सोशल वर्कर (सोशल वर्कर / साईकेटरी वर्कर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती द्वारा चयन हेतु विज्ञापन जारी किया गया । किंतु विभाग द्वारा अपनी वेबसाइट को सही तरीके से अपडेट नहीं किया जा रहा है उसका रखरखाव बहुत ही गलत तरीके से किया जा रहा है ।अभ्यर्थी जब विभाग की साइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर रहे हैं तो विद्यार्थियों का अनुभव प्रमाण पत्र सही तरीके से नहीं लिया जा रहा है।विज्ञापन में शैक्षिक अहर्ता में कॉलम नंबर 5 (1) में स्पष्टतया लिखा गया है कि "अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से एमएसडब्ल्यू में स्नातकोत्तर उपाधि के साथ-साथ स्वास्थ्य कल्याण व स्वास्थ्य सेवा का 1 वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य है। " किंतु जब अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन हेतु साइट पर जा रहे है , तो कॉलम में 1 वर्ष के स्थान पर 2 वर्ष के अनुभव को दर्शाया जा रहा है। जो कि विज्ञप्ति के अनुसार सरासर गलत है । जिससे कई योग्य अभ्यर्थी फॉर्म भरने से वंचित हो सकते हैं जबकि ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि में केवल 1 दिन शेष है । अभ्यर्थियों ने तत्काल विभाग को अपनी साइट को अपडेट करने की मांग की है जिससे कोई भी अभ्यर्थी आवेदन से वंचित न रह सके, यदि विभाग तत्काल आवेदन साइट पर सुधार नहीं करता है और विभाग की गलती से कोई भी अभ्यर्थी आवेदन करने से वंचित रहता है तो बेरोजगारों ने आंदोलन के साथ ही कानूनी कार्यवाही के लिए न्यायालय की शरण में भी जाने की भी पूरी तैयारी कर ली है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें