बूढ़ाकेदार नाथ मंदिर में पूजा अर्चना व हिमालय प्लांट बैंक द्वारा पारिजात व बिल्व पत्र के पौधों का रोपण
रिपोर्ट : वीरेंद्र नेगी
उत्तरकाशी : आज हिमालय प्लांट बैंक उत्तरकाशी के संरक्षक सुभाष चन्द्र नौटियाल ने बूढ़ा केदार नाथ मंदिर जो उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बालगंगा और धर्म गंगा के संगम धर्म प्रयाग में अवस्थित है सपत्निक पहुंचकर दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त किया व पूजा अर्चना कर वहाँ के अद्भुत दृश्य का अवलोकन कर अभिभूत हुऐ। उन्होंने बताया कि वहां के महंत नाथ संप्रदाय के तीन परिवार बारी बारी से सिर्फ द केदारनाथ जी की सेवा करते हैं। इस अवसर पर उनके द्वारा वहाँ पर मंदिर परिसर में श्री भगवान शंकर को प्रिय एवं चढ़ाए जाने वाले बिल्वपत्र एवं पारिजात वृक्षों का भी रोपण पूजन व जलाभिषेक सहित किया। यह आध्यात्म वृक्ष हिमालय प्लांट बैंक श्याम स्मृति वन द्वारा उपलब्ध कराए गए थे। मंदिर के महंत जी द्वारा बिल्वपत्र के वृक्ष को रोपण से बहुत अभिभूत हुए एवं कहा की पहली बार किसी के द्वारा यह वृक्ष यहाँ रोपित किये जा रहे हैं परिसर में 2 वृक्ष रुद्राक्ष के विद्यमान हैं उन्होंने यह भी प्रेरित किया कि सभी भक्तजन इस भव्य मंदिर के दर्शन अवश्य समय निकालकर दर्शन करें। मंदिर पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल की तर्ज पर ऊपर के कलश का निर्माण पुरानी शैली में विद्यमान है जो बहुत ही आकर्षक है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें