घनसाली विधानसभा से रुकम लाल राही ने 2022 चुनाव के लिए ग्रामीण समुदाय से मिलकर क्षेत्र में किया प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क
रिपोर्टिंग सत्य प्रकाश डोंडियाल
घनसाली :बीजेपी के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले रुकम लाल रही ने 2000 से सदस्यता ग्रहण करके बीजेपी को बूथ स्तर से लेकर के जिले और प्रदेश स्तर में अपनी भूमिका निभाने वाले रकम राही ने 2022 चुनाव के लिए अपनी ताल ठोकी हैं और अपने मूल क्षेत्र की देखने जखनियाली घाटी से अपना प्रचार प्रसार और जनसंपर्क शुरू किया है रुकम राही कहते हैं कि मैं वर्ष 2000 से भाजपा की सदस्यता ग्रहण करके अभी तक लगातार भाजपा के एक छोटे कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा मेरी मंशा है कि मैं जन समुदाय के साथ जन समस्याओं को लेकर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के साथ बीजेपी के शीर्ष नेताओं की आशीर्वाद लेकर के जनता की सेवा और काम करूं इसी आशा और विश्वास के साथ उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण शुरू कर दिया है और उन्हें लगातार जन समुदाय और जनता का आशीर्वाद और प्यार मिल रहा है ।
एक परिचय :: रुकम लाल राही पुत्र स्व कलादास ग्राम+पो0 ज़खन्याली पट्टी नैलचामी, तहसील घनसाली ,जिला टिहरी गढ़वाल ,उत्तराखण्ड
भाजपा की सदस्यता 2000 में ली.
सदस्य क्षेत्र पंचायत भिलंगना (बहेडा़)नैलचामी वष' 2008 से 2013 तक रहे।
अध्यक्ष अभिभावक शिक्षक संघ रा0ई0का0 घण्डियालधार नैलचामी वष'2010--11 तक रहे।
अध्यक्ष भाजपा अनु0मोचा' विधान सभा घनसाली वष' 2009 से 2013 तक रहे।
मण्डल उपाध्यक्ष भाजपा विधान सभा घनसाली वष'2013 से 2015 तक रहे।
मण्डल महामंत्री भाजपा मण्डल घनसाली वष' 2015 से 2020 तक रहे। वर्तमान में शक्ति केन्द्र संयोज़क भाजपा मुयालगांव नैलचामी रतनलाल रोहिणी लगातार 2012 से बीजेपी के चुनाव में अहम भूमिका निभाई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें