घसियारी कल्याण योजना प्रारंभ होने से महिलाओं पर घास का बोझ कम होगा: मीना खाती अध्यक्ष नगरपंचायत गजा

 Team uklive

गजा : अनुप्रिया व नगर पंचायत गजा की अध्यक्ष  मीना खाती ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि सहकारिता से समृद्धि से ही महिलाओं की स्थिति में सुधार सम्भव है । उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सहकारिता मंत्री डा . धन सिंह रावत मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना का शुभारंभ कर रहे हैं ।  घसियारी कल्याण योजना प्रारंभ होने से महिलाओं पर घास का बोझ कम होगा । महिलाओं को 2 रुपये प्रति किलो पौष्टिक चारा उपलब्ध करवाया जायेगा ।इससे लाभार्थियों को टोटल मिक्सड पैकेज साइलेज व पौष्टिक आहार से पूर्ण चारा उपलब्ध करवाया जायेगा । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने योजना को महिलाओं के लिए लाभप्रद बताया । 

 उत्तराखंड में पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों की मातृशक्ति इस योजना का लाभ लेकर चारा की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं । गौंसारी के निवर्तमान प्रधान मान सिंह चौहान ने कहा कि महिलाओं को चारा लेने के लिए जंगल जाना पड़ता है उस समय की बचत में अन्य स्वरोजगार कर सकती हैं । लाइव प्रसारण कार्यक्रम में आई महिलाओं ने इसे उत्साह जनक बताया जंगली जानवरों एवं दुर्घटना से उनकी रक्षा होने के साथ साथ पशु पालन में भी रुचि बढ़ेगी ।  इस अवसर पर समाजसेवी टंखी सिंह नेगी  , साधन सहकारी समिति गजा के रणबीर सिंह चौहान , बैंक सहायक हरि सिंह पुंडीर ,  देवकांता सजवाण , मधु सजवाण , ममता देवी , रेखा रुडोला अनिता देवी , विमला देवी    , अनिता तड़ियाल , ग्रामीण बचत केन्द्र नैचोली से सुमति उनियाल सहित दो दर्जन महिलाओं ने बैठक में कार्यक्रम की सराहना की । सहकारी बैंक गजा की शाखा प्रबन्धक अनु प्रिया , समिति के सचिव रणबीर सिंह चौहान तथा बचत केन्द्र नैचोली की आंकिक  सुमति उनियाल ने बैठक में आते हुए सभी महिलाओं व सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव