इंडवान गांव चमियाला में पांडव लीला का हुआ आयोजन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और नेता गणों रहे मौजूद
रिपोर्टिंग :::सत्य प्रकाश डोंडियाल
घनसाली : चमियाला क्षेत्र के दूरस्थ गांव में इंडवान गांव पांडव नृत्य समिति के तत्वाधान में पांडव लीला का आयोजन किया गया जिस के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री भीम लाल आर्य मौजूद रहे वाह विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रमुख भिलंगना, विजय गुनसोला एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य ,आनंद ब्यास दिनेश लाल जीमौजूद रहे।
उत्तराखंड देवभूमि यहां पर हर गांव और हर जगह पर देवस्थली मौजूद है और पांडवों ने यहां पर अपने प्रवास के दौरान जगह-जगह अपनी छाप छोड़ी है उत्तराखंड की लोक संस्कृति भारतीय संस्कृति की विरासत प्रत्येक गांव में पांडव लीला का एक परिदृश्य लोक संस्कृति और देव संस्कृति के परिपेक्ष में अपने में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है पांडव लीला पांडवों के पितरों के आह्वान के रूप में उनके पाशुवानो पर अवतरित होते हैं आज भी लोगों के दिल में पांडवों के प्रति श्रद्धा और भक्ति भावना है इसी क्रम में गांव में पांडव लीला समिति के द्वारा पांडव लीला का आयोजन किया गया।।।
पांडव लीला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विमला बारे में कहां पांडव हमारे पूर्वज और हमारे धार्मिक संस्कृति के संवाहक है
इसी क्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि उत्तराखंड देव भूमि धार्मिक एवं लोक संस्कृति के लिए प्रख्यात पांडव लीला भी लोक संस्कृति और धार्मिकता को बढ़ाने का एक महापर्व है पांडव लीला इसके द्वारा हमारे बच्चों को देवी और धार्मिक संस्कृति का ज्ञान होता है कार्यक्रम में कहते हैं उन्होंने कहा की जब हम यहां पर आ रहे थे तो सड़कें अत्यंत कष्टदायक है जिसके लिए सरकार आंख बंद करके बैठी है सड़कों की स्थिति सुधारने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा और सरकार सरकार और क्षेत्रीय विधायक को इन समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है
कार्यक्रम के दौरान अपने वक्तव्य में विजय गुनसोला पूर्व प्रमुख ने कहा उत्तराखंड लोक संस्कृति और दैवीय संस्कृति का संवाहक रहा यहां का जवानी और पानी लगातार बाहर के काम आता है परंतु जैसे ही हमारी सरकार आती है स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार और युवाओं को रोजगार कार्य करेगी साथी धार्मिक और सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा के लिए सरकार पहल करेंगे। पांडव नृत्य आयोजक समिति के अध्यक्ष सुर वीर सिंह पवार और आयोजक मंडलों ने उपस्थित अतिथियों एवं सदस्यों का प्रतिनिधियों का स्वागत सत्कार किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें