मानदेय शिक्षको के नियमितीकरण की मांग को उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Team uklive
टिहरी : उत्तराखंड राज्य प्राथमिक संगठन जिलाध्यक्ष चन्द्रवीर नेगी ने औपबन्धिक / मानदेय शिक्षकों का नियमितिकरण के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया.
जिसमे उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य सुदूरवर्ती के प्राथमिक विद्यालयों में प्रतिबद्धता के साथ शिक्षण कार्य कर रहे डी०एल०एड० प्रशिक्षित मानदेय एवं औपबन्धिक शिक्षकों का नियमितिकरण माननीय सर्वोच न्यायलय में योजित अपील संख्या 2813 / 2017 के पारित निर्णय दिनांक 17.04.2020, हिमाचल प्रदेश के सरकार PAT शिक्षकों के नियमितिकरण तर्ज पर किया जाया।
साथ ही राज्य में TET उत्तीर्ण औपबन्धिक शिक्षकों को 31 मार्च 2019 से पूर्व समायोजित हुए औपबन्धिक शिक्षकों की भांति समायोजित किया जाये.
जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वर्षों से उपेक्षित उक्त शिक्षकों को तत्काल नियमितिकरण किया जाया। यथा शीघ्र मांग पूरी न होने की दशा मे उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन को प्रदेश व्यापी आन्दोलन के लिय बाध्य होना पड़ेगा जिसका प्रथम चरण जनपद एवं ब्लॉक संगठन के द्वारा प्रारम्भ किया जायेगा.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें