मेरा बूथ, मेरा गौरव को लेकर कांग्रेस ने की प्रेस वार्ता

 रिपोर्ट : ज्योति डोभाल 



नई टिहरी : सोमवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर, बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रबंधन में भागीदारी और स्वामित्व देते हुए, ‘मेरा बूथ - मेरा गौरव’ नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की . कांग्रेस पार्टी का मानना है कि कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ता पार्टी की ‘जान और शान’ हैं. इन कार्यकर्ताओं ने विषम राजनीतिक परिस्थितयों में पार्टी का साथ देकर, धर्मनिरपेक्षता, समाजवाद और लोकतंत्र के मूलभूत सिद्धांतों को मजबूत करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। 
 कांग्रेस पार्टी बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को आने वाले चुनावों के साथ साथ भविष्य में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों में स्वायत्ता और स्वामित्व देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रही है. सरकार बनने के बाद, बूथ स्तर पर होने वाले विकास कार्यक्रमों की निगरानी का महत्वपूर्ण काम भी बूथ स्तरीय कार्यकर्ता करेंगे, ताकि कांग्रेस सरकार में होने वाले विकास कार्यों का फायदा राज्य के दूर दराज क्षेत्रों तक समान रूप से पहुँच सके . 

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव और मीडिया कोऑर्डिनेटर शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि" "मेरा बूथ - मेरा गौरव’ को सुचारू रूप से चलाने और प्रत्येक बूथ के कार्यकर्ताओं की इस कार्यक्रम के साथ सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए, प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक बृहद प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला लिया है . 
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए मास्टर ट्रेनर बनाने के लिए 9 और 10 अक्टूबर को हरिद्वार में राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था . राज्यस्तरीय प्रशिक्षण में प्रशिक्षित कार्यकर्ता, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रशिक्षण विभाग के कार्यकर्ताओं के नेत्रत्व और दिशा निर्देशन में 27 अक्टूबर से विभिन्न विधान सभा क्षेत्रों में प्रशिक्षण देंगे . इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए पांच संसदीय क्षेत्र के लिए पांच संयोजक नियुक्त किये गये हैं . टिहरी लोकसभा क्षेत्र में जोत सिंह बिष्ट, पौड़ी लोकसभा क्षेत्र में  मनीष खण्डूरी, हरिद्वार संसदीय क्षेत्र में काजी निजामुद्दीन, अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र  ललित फर्स्वान, तथा नैनीताल संसदीय क्षेत्र में  हरीश कुमार सिंह को पार्टी की तरफ से इन प्रशिक्षण कार्यकर्मों की जिम्मेदारी दी गई है.



जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि "मेरा बूथ - मेरा गौरव’ अभियान को समर्थन और शुभकामनाएं देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तराखंड प्रभारी  देवेंद्र यादव ने कहा कि बूथ की मजबूती और बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मान कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता में रहा है। हम जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो हमारी कोशिश होती है कि बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मिलें, उनसे उनके व्यक्तिगत जीवन के अलावा, जमीनी स्तर के राजनीतिक हालात की चर्चा अवश्य करें। इसीलिए इस चुनाव के दौरान भी हमारा पूरा ध्यान बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं पर है। हमनें राज्य स्तर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया था, अब हम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित कर रहे हैं और इसी क्रम में अगले एक महीने के अंदर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया जायेगा । 
इस  प्रेस वार्ता में शांति प्रसाद भट्ट और राकेश राणा ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं ने निम्नांकित बयान बयान जारी जारी किए हैं :- इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का पूरा नेतृत्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव और उत्तराखंड राज्य सहप्रभारी, झारखंड विधानसभा की सदस्य दीपिका पांडे कर रही हैं। 
उन्हीं के कुशल प्रबंधन और नेतृत्व क्षमता के कारण हमारा यह अभियान सफलता की तरफ अग्रसर है।  मुझे पूरा विश्वास है कि  दीपिका पांडे की यह मेहनत अपना रंग लाएगी और कांग्रेस पार्टी को दुबारा सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। 

‘मेरा बूथ - मेरा गौरव’ अभियान की शुरुआत करते हुए, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  गणेश गोदियाल ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन किया , कि वे घर घर कांग्रेस पार्टी के विचार, इतिहास और देश के विकास में भूमिका के बारे में चर्चा करें. ये चुनाव सिर्फ सत्ता परिवर्तन का चुनाव ही नहीं है अपितु देश की आजादी, समाजवादी – धर्म निरपेक्ष सोच और कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को बचाने का अभियान भी है. इस चुनाव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की विशेष जिम्मेदारी है कि चुनाव विकास और विचारधारा पर केन्द्रित हो, और इनके माध्यम से राज्य विरोधी बीजेपी की सरकार को भारी मतों से सत्ताच्युत किया जाये . राज्य में विकासवादी कांग्रेस पार्टी की सरकार का गठन सुनिश्चित करवाएं और सरकार बनने के बाद राज्य के विकास में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभायें . 

‘मेरा बूथ - मेरा गौरव’ अभियान की सफलता की कामना करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन   समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी की नींव है . नींव मजबूत रहेगी तो इमारत भी बुलंद बनेगी. चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष के नाते, सभी कार्यकर्ताओं का आव्हान करना चाहता हूँ कि राज्य विरोधी, लोकतंत्र विरोधी बीजेपी की सरकार को, इस चुनाव में शिकस्त देने के लिए कमर कस लें, कंधे से कन्धा मिलकर राज्य को विकास और सामाजिक न्याय की पटरी पर लाने का संकल्प लें। सिर्फ चुनाव तक ही नहीं बल्कि चुनाव के बाद, राज्य के विकास की गाड़ी को दुबारा पटरी में लाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित करें . राज्य का विकास हमारी पहली और आखरी प्राथमिकता है .


नेता प्रतिपक्ष  प्रीतम सिंह ने कहा कि भविष्य की कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर आधारित होगी। राहुल गांधी  की लगातार कोशिश है कि बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत किया जाये और पार्टी संगठन में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की भूमिका सुनिश्चित की जाये। मेरा सभी कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे अपनी बूथ को अपना गौरव मानते हुए, पार्टी प्रत्याशी को अधिकतम वोटों से विजयी बनाने में योगदान दें। मैं पार्टी की तरफ से वायदा करता हूँ कि जिस बूथ पर सबसे अधिक वोट प्राप्त होंगे, उसके कार्यकर्ताओं को संगठन में सम्मानित किया जाएगा। 

पत्रकार वार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव  शांति प्रसाद भट्ट,  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योति प्रसाद भट्ट , जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह थलवाल,खुशीलाल ,महिला सेवा दल की अध्यक्ष आशी रावत, धनीराम नौटियाल आदि कांग्रेस जन मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान