नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के दाबडा में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत के प्रयासों से सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
Team uklive
नरेन्द्रनगर : नरेन्द्र नगर मंडी समिति के प्रथम अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करते ही बीर सिंह रावत ने अपने क्षेत्र दाबडा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया । स्वास्थ्य शिविर में ऋषिकेश कपरुवाण अस्पताल से डा हेमंत कपरुवान , डा सार्थक भट्ट तथा फार्मासिस्ट राहुल कपरुवान , हुक्म सिंह भंडारी , देवेश उनियाल की टीम ने शिविर में आते हुए सैकड़ों लोगों का ब्लड प्रेशर , पेट व गुर्दा , खांशी बलगम शूगर जांच तथा पेट सम्बन्धी समस्त रोगों की निशुल्क जांच कर दवाईयां वितरित की हैं । शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर मंडी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह रावत तथा डाक्टर हेमंत कपरुवान तथा डाक्टर सार्थक भट्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । दीप प्रज्वलित में राजेश गैरोला शास्त्री ने पूजा अर्चना की । कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद ग्राम दाबडा , भटोली व निकटवर्ती गांवों से आते हुए महिलाओं और पुरुषों ने मंडी समिति नरेन्द्र नगर के अध्यक्ष बीर सिंह रावत का माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया । शिविर में आते हुए सैकड़ों लोगों ने स्वागत समारोह आयोजित कर कहा कि हमारे क्षेत्र के लिए खुशी की बात है कि मंडी समिति में यहां के किसान को प्रतिनिधित्व मिला है । वह पूर्व प्रधान रहने के साथ-साथ समाजसेवी भी हैं इसलिए सबसे पहले निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाकर लोगों को लाभ दिलाया है । मंडी समिति अध्यक्ष का माल्यार्पण व शाल भेंट करने वालों में प्रधान राम लाल गैरोला , पूर्व प्रधान श्रीमति गुड्डी देवी , राजेश गैरोला , शिवप्रसाद विजल्वाण , कुंवर सिंह रावत , फैजा सिंह चौहान , चंडी प्रसाद सेमलटी , जगत सिंह असवाल , जोत सिंह असवाल ,चंदन सिंह गुसाईं , सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन शिव प्रसाद विजलवाण व राजेश गैरोला ने किया । अपने सम्बोधन में बीर सिंह रावत ने कहा कि वह किसानों की सहायता के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे तथा कृषि व बागवानी को बढ़ावा देने के लिए उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवायेंगे । स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाने के सम्बंध में उन्होंने कहा कि अगला शिविर 7 नवंबर को लसेर में आयोजित किया जाएगा तथा 14 नवम्बर को गजा में रखा गया है इसके अलावा हर रविवार को नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्य क्षेत्रों में लगवाया जायेगा । उन्होंने सम्मान समारोह आयोजित करने वाले ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें