रॉड्स ने दिव्यांग जनों को किये कृत्रिम उपकरण बितरित

Team uklive

नई टिहरी : रॉड्स संस्था के बैनर तले शुक्रवार को मिलन केंद्र मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे दिब्यांग लोगों को कृत्रिम अंग, उपकरण बितरित किये  गए. 

रॉड्स अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने बताया कि हमारी संस्था द्वारा समय समय पर कृत्रिम अंगों, उपकण का बितरण किया जाता है जिससे दिब्यांग लोग भी  अपनी दैनिक दिनचर्या के कार्यों के निर्वाहन के साथ ही रोजगार के क्षेत्र मे सशक्त भूमिका निभा सके और हमारे द्वारा दिये गए कृत्रिम अंगों के कारण आज कई दिव्यांगजन अपना स्वयं का रोजगार कर रहे हैं और अपनी अहम भूमिका निभा कर अपने परिवार का भरण - पोषण भी कर रहे हैं. 
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया. 
बहुगुणा ने बताया कि इसी तर्ज पर आज हमारे द्वारा सात लोगों को कृत्रिम पैर, पचास लोगों को बैसाखी, कान की मशीन, छड़ीयां उपलब्ध कराई हैं. 
सुशील बहुगुणा ने बताया कि जिन दिव्यांग जनों की सालाना आय एक लाख अस्सी हजार से कम होती है उन्ही लोगो को ये सुबिधा हमारी संस्था द्वारा उपलब्ध करवाई जाती  है. 
उन्होंने कहा कि 2002 से हमारी संस्था काम कर रही है और दिव्यांग जनों को हम समय समय पर सुबिधाये उपलब्ध करवाते रहते हैं. 
इस मौके पर दिब्यांग जनों सहित संस्था के कार्यकर्ता, पदाधिकारी उपस्थित रहे. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान

राजकीय इंटर कॉलेज नई टिहरी मोलधार टिहरी गढ़वाल में बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया नवीन सत्र प्रवेश महोत्सव