टैक्सी यूनियन के नाम करवाएं घनसाली का टैक्सी स्टैंड को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टिंग:: सत्य प्रकाश ढोडियाल
घनसाली : घनसाली में विगत कई वर्षों से लगातार टैक्सी स्टैंड की समस्या बनी आ रही है बहुगुणा सरकार के दौरान बैरियर के समीप टैक्सी स्टैंड के लिए जगह मुहैया कराई गई जिसको चौड़ीकरण कर लोक निर्माण विभाग घनसाली के द्वारा टैक्सी स्टैंड के लिए स्थान दिया गया किंतु लंबे समय से यहां पर टैक्सी खड़ी होती है जिस पर लगातार खतरा बना रहता है कई बार बरसाती सीजन और तेज हवा के कारण पत्थरों और पेड़ गिरने की वजह से कई टैक्सियों का नुकसान भी हुआ है जिसके चलते
आज धनीलाल शाह पूर्व ब्लाक प्रमुख भिलंगना की अगुवाई में अजय कुमार कोषाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग एवं अन्य लोगों के द्वारा टैक्सी संचालकों के द्वारा उप जिला अधिकारी घनसाली को इस समस्या के चलते हुए ज्ञापन प्रेषित किया गया।
जिसका मुख्य उद्देश्य जंगलात बैरियर के समीप नगर पंचायत घनसाली में लगभग 100 से 150 मीटर जगह पर टैक्स मैक्सी यूनियन के नाम करवाने का प्रस्ताव उप जिला अधिकारी घनसाली को सौंपा गया ताकि टैक्सी मेंक्सी मोटर मालिक एसोसिएशन के नाम यह जगह टैक्सी स्टैंड के लिए उपलब्ध हो सके और नियमित टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था हो पाए उपाय लंबे अरसे से कार्य लंबित है इस पत्र पर प्रीतम सिंह नेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड सरकार के द्वारा भी संस्तुति आदेश उप जिलाधिकारी को किया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें