प्रतापनगर ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी बिभिन्न मांगे
Team uklive
प्रतापनगर : प्रतापनगर के ब्लॉक प्रमुख प्रदीप रमोला ने मुख्यमंत्री धामी से उनके क्षेत्र मे रोड़ एवं पर्यटन को लेकर मांग की जिसमे से दो रोड़ के लिए मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा भी की.
रमोला ने कहा कि टिहरी बांध बनने के बाद प्रतापनगर क्षेत्रवासियों को बहुतायत मात्रा में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और आज भी क्षेत्रवासी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित है।
उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि मुख्यमंत्री मेरी मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही करेंगे।
उनकी प्रमुख मांगो मे सुप्रसिद्ध पर्यटक धार्मिक स्थल से नागराजा मन्दिर तक पैदल फुटपाथ पर ईंटरलॉक टाईल्स का निर्माण कार्य के साथ ही सुप्रसिद्ध पर्यटक धार्मिक स्थल सेम-मुखेम में हाईटेक प्रतीक्षालय व शौचालय का निर्माण कार्य , प्रसिद्ध पर्यटक डोबरा चांठी पुल के समीप हाईटेक प्रतीक्षालय व शौचालय का निर्माण, कौडार-दीनगांव-मुखेम मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौडीकरण का कार्य, मुंगराली से झिंवाली मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौडीकरण, जाख जसपुर से डोबरा चांठी पुल तक मोटर मार्ग का डामरीकरण व चौडीकरण का कार्य करवाया जाना शामिल है.
उन्होंने कहा कि विकासखण्ड प्रतापनगर के ब्लाक मुख्यालय भवन की स्थिति अत्यन्त जीर्ण-शीर्ण है जिसका अनुरक्षण कार्य किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।
साथ ही विकासखण्ड प्रतापनगर के अन्तर्गत एक मॉडल अस्पताल की स्थापना की जाए जिसके अन्तर्गत स्वार सम्बन्धी सम्पूर्ण मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो, विकासखण्ड प्रतापनगर के अन्तर्गत स्थापित स्व० फूल सिंह बिष्ट रा० महा० विद्यालय नौघर व शही हंसा धनाई रा० महा० विद्यालय अगरोडा को मॉडल महाविद्यालय के रूप में विकसित किया जाना आवश्यक है जिसके अन्तर्गत सम्पूर्ण संकाय, रोजगारपरक विषय, छात्रावास आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो।
ब्लॉक प्रमुख ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकासखण्ड प्रतापनगर में अन्तिम संस्कार हेतु घाटों का निर्माण मान्यताओं के अनुसार निम्न रुप से करवाया जाना आवश्यक है।
जिसमे झील के किनारे किये जाने वाले अन्तिम संस्कार हेतु घाटों का निर्माण।
दूरस्थ पर्वतीय क्षेत्रों में किये जाने वाले अन्तिम संस्कार हेतु सुव्यवस्थित टीन शेडों का निर्माण शामिल है.
मुख्यमंत्री ने सभी मांगो पर सहमति जताते हुए कार्यवाही की बात कहीं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें