उत्तराखंड मे कैबिनेट बैठक खत्म, लिए महत्वपूर्ण फैसले

 Team uklive

  देहरादून: कैबिनेट की अहम बैठक खत्म हो गई है। बैठक में 30 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। इन अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई।

1 खेल नीति की मंजूरी दी गयी हैं, 30, 50% आर्थिक सहायता बढ़ाया जाएगा.


राज्य बसों में निशुल्क यात्रा, खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी.


भोजन माताओं के वेतन में 1 हजार की बढ़ोत्तरी.


Prd के जवानों 70 रु प्रतिदिन के हिसाब से 2100 वेतन देने का फैसला.


फॉरेस्ट स्किलर पदों


पार्किंग की समस्या को लेकर फैसला.


केबिटी पार्किंग बनाने का फैसला.

 PRD जवानों का भी वेतन मान बढ़ाया गया।

 मंगलवार को कैबिनेट में लाये गए 30 से अधिक मामलों पर चर्चा हुई इनमे से कई प्रस्तावों पर लगी मुहर ।

 भोजन माताओं का वेतन 1 हजार बढ़ाया गया।

उत्तराखंड की खेल नीति पास की गई, आठ साल से बच्चों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करने की योजना 

राशन डीलर्स का लाभांश बढ़ाया गया

प्रदेश में पार्किंग के अलग अलग टाइप्स को मंजूरी

 St sc और bpl परिवारों को 3.12 एकड़ तक कि भूमि के विनयमिकरन माफ किया गया


 मेडिकल छात्रों को दी जाने वाली राहत इसी वर्ष से होगी लागू।


 बद्रीनाथ मास्टर प्लान में ध्वस्त होने वाले मकानों को सहमति से अलग अलग मानको पर दिया जाएगा मुवावजा, आवास की मांग करने वालो को दिया जाएगा आवास।


केदारनाथ में निविदा 75.8 से 82 करोड़ की मंजूरी


 लीज की जमीन पर भी होम स्टे को मंजूरी दी गई

 उत्तराखंड में विधुत लाइन के नीचे  आने वाली भूमि को भी मुआवजा मिलेगा


उत्तराखंड राज्य के न्यायालयों में अब मोबाइल कोड के जरिये भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से भी पेशी हो सके.

उत्तराखंड में मेगा इंडस्ट्रियल नीति लागू की गई वित्तीय प्रोत्साहन नीति लागू की गई है

विधुत,sgst में राहत देगी सरकार


7850 करोड़ के निवेश उत्तराखंड में लग सकते है


15 हज़ार लोगो को रोजगार मिलेगा


 उत्तराखण्ड में मेगा टेक्सटाइल पार्क पॉलिसी में विस्तार


 एयरपोर्ट पर भी अब डिपार्टमेंटल वाइन स्टोर को मंजूरी विदेशी शराब की दुकान खुल सकेगी


 लॉक डाउन में बंद शराब की दुकानों के राजस्व की वापसी को मंजूरी.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान