कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

 Team uklive

चम्बा : नगर पंचायत गजा में सेवा टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम के सहयोग से कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी महेन्द्र सिंह राणा तथा भारतीय जनता पार्टी गजा मंडल के नेता राजेंद्र सिंह खाती ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया ।

 टी एच डी सी इंडिया लिमिटेड भागीरथीपुरम के वरिष्ठ पर्यावरण अधिकारी महेन्द्र सिंह राणा ने उद्घाटन करते हुए कार्यदाई संस्था ग्रामीण जन विकास समिति ढुगमंदार के  प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी प्रवीन सिंह पंवार को बधाई देते हुए कहा कि विगत साल भी यहां पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था जो कि विधिवत चलाया गया तथा प्रशिक्षणार्थियों ने लाभ उठाया है । उन्होंने प्रशिक्षण केन्द्र में उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण जीवन साथी है यह जीवन में उपयोगी है । वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह खाती ने कहा कि इक्कीसवीं सदी के भारत में युवाओं को रोजगार के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी कम्प्यूटर प्रशिक्षण जरुरी है । इसका सदुपयोग अपने घर में व प्रतिष्ठान में हो रहा है । जीवन में उपयोगी है । प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि निशुल्क प्रशिक्षण का लाभ ले कर रोजगार परक बनाया जा सकता है । सीखने में लगन व मेहनत के साथ आगे बढ़ना है ।इस अवसर पर गौंसारी के निवर्तमान प्रधान मान सिंह चौहान तथा सहायक खाद्यान्न अधिकारी गजा कु. रितु खंडूरी ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कम्प्यूटर युग में पूरी जानकारी होनी चाहिए । समय के साथ-साथ तकनीक को अपनाने से ही प्रगति सम्भव है । प्रशिक्षण केन्द्र प्रभारी प्रवीन सिंह पंवार ने बताया कि एक दिन में पांच बैच चलाये जायेंगे । हर बैच एक एक घंटे का होगा तथा हर बैच में 7 बच्चे होंगे । पंवार ने कहा कि कम्प्यूटर प्रशिक्षण में लगातार उपस्थिति जरुरी है तथा किसी भी तरह की दिक्कत हो तो पूछकर समाधान किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हाइड्रो इंजिनियरिंग कॉलेज टिहरी को आईआईटी रुड़की का हिल कैंपस बनाने मे भाजपा नेताओं की आपसी लड़ाई से हो रहा अनावश्यक विलंब

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने लिया कड़ा एक्शन : लापरवाही बरतने पर अध्यापक जयवीर सिंह निलंबित

सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा मे बढ़ाया विद्यालय का मान